Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 12, 2025 01:43 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां विद्या के जेल जाने के बाद अरमान भौखला गया है। इसके अलावा वह गुस्से में बाइक लेकर सीधे अभिरा के घर में पहुंचता है। वह बाइक सीधे घर के अंदर लेकर पहुंचता है। वह अभिरा से झगड़ा करना शुरू करता है और उससे कहता है, कि अभिरा ने यह सब जानबूझकर किया है। अभिरा रोने लगती हैं, मगर अरमान के शिकवे अभी-तक ख़त्म नहीं हुए है। वह लगातार अभिरा को उसकी पुरानी गलतियां याद दिलाता है और आखिर में उसे तलाक के पेपर्स देता है। वह इन पेपर्स पर साइन करता है, जिसे देखकर अभिरा रोने लगती है और वह अरमान को रोकने की कोशिश करती है। अरमान अभिरा के बारे में सोचते हुए रोड़ पर गाड़ी चलाता है और अचानक गाड़ी रोकता है, जिसके कारण पीछे की एक गाड़ी उससे टकरा जाती है। वे लोग अरमान से झगड़ा करते हैं और उसे मारकर चले जाते हैं। अरमान पोद्दार परिवार वालो को बताता है, कि उसने अभिरा से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अभिरा विद्या को जेल से बाहर निकालने के लिए
के पास पहुंचती हैं, मगर मंत्री ने विद्या का नाम सुनते ही हाथ खड़े कर दिए। अभिरा काफी अनुरोध करती हैं, जिसके बाद मंत्री ने उसे आश्वाशन दिया है, कि वह कोशिश करेगा। दूसरी ओर अरमान अपनी मां से मिलने जाता है, जहां वह अपनी मां से उसकी राय लेता है। विद्या अरमान से एक बड़ा वादा करने के लिए कहती हैं। विद्या अरमान से कहती हैं, कि जिस तरह विद्या की बेइज्जती हुई, उसी तरह अभिरा की भी बेइज्जती होनी चाहिए। अरमान अपनी मां से यह सब सुनकर झटका खा जाता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
6th September 2025 Ishani Written Update : पीहू और ईशानी की बहस, अनुराग का सच आया सामने ? ईशानी की नई जिद्द
6th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा के सामने आई गायत्री की सच्चाई, किसका देगी कथा साथ ?
6th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती को भजन ने किया फोन, वेद और कली की धमाकेदार एंट्री, राघव हुआ परेशान
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें