Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 06, 2025 09:47 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब का धमाका देखने को मिल रहा है, जहां विद्या ने अपने कार से अभिर को टक्कर मार दी है और अब इस बारे में सभी लोगो को पता भी चल गया है। अभिर लगातार अभिरा से असली गुनहगार के बारे में सवाल करता है, जिसके बाद उसे पता चलता है, कि उसकी लाचारी की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद विद्या है। जबकि दूसरी ओर विद्या अरमान को पूरा सच बताती है और उससे कहती है, कि ऐक्सिडेंट के वक्त वह काफी घबरा गई थी। इसी के साथ विद्या यह भी बताती है, कि वह अरमान और अभिरा के रिश्तों को बचाने के लिए भी चुप थी।
बाद में, रूही फैसला करती है, कि वह अपने भाई की देखभाल के लिए घर जाएगी। हालांकि, दादी सा ने उसे अपनी सास को संभालने की जिम्मेदारी दी है। लेकिन, रूही अपने घर जाने की जिद पर अड़ी रहती हैं, जिसके कारण दादी सा उसके सामने एक बड़ी शर्त रखती है। वह रूही को घर से अकेले जाने के लिए कहती है और दक्ष को पोद्दार परिवार में छोड़ने के लिए कहती है, जिसके बाद रूही पोद्दार परिवार से जाने का फैसला बदल देती है। जबकि अभिर अभी-भी अपनी लाचारी से परेशान है और वह अभीरा से न्याय की मांग करता है। यह सब सुनकर अभिरा परेशान हो जाती है और अरमान से मुलाकात करती है। अरमान उसे विद्या की बातें बताता है, कि कैसे वह दुर्घटना के समय घबरा गई थी। लेकिन, अभिरा भी उसे अभीर की लाचारी बताती है। अभिर अरमान से कहती है, कि उसे ना चाहते हुए भी विद्या को कोर्ट में घसीटना पड़ेगा।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अरमान घर लौटता है और वह सभी परिवार वालो को बताता है, कि अभीरा कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। दूसरी ओर अभिरा ने भी मूड बना लिया है, कि वह विद्या के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। जबकि अरमान ने अपनी मां से वादा किया है, कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा। जल्दी ही रूही अभिरा को बताती है, कि पोद्दार परिवार झूठ का सहारा लेकर अभिरा को कोर्ट में टक्कर देने वाली है।
क्या इस केस से अभिरा और अरमान की जिंदगी में आएगा नया भूचाल? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Shilpa Shetty Bandra Bastian Update: Read about the relocation of Shilpa Shetty's popular restaurant Bastian
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Disha Vakani Spoting Alert: Read about Disha Vakani's rare sight the actress from SAB TV' popular show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
4th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: युवी ने लिया कथा के लिए स्टैंड, गायत्री की सच्चाई आई सामने
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad