Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 06, 2025 09:47 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब का धमाका देखने को मिल रहा है, जहां विद्या ने अपने कार से अभिर को टक्कर मार दी है और अब इस बारे में सभी लोगो को पता भी चल गया है। अभिर लगातार अभिरा से असली गुनहगार के बारे में सवाल करता है, जिसके बाद उसे पता चलता है, कि उसकी लाचारी की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद विद्या है। जबकि दूसरी ओर विद्या अरमान को पूरा सच बताती है और उससे कहती है, कि ऐक्सिडेंट के वक्त वह काफी घबरा गई थी। इसी के साथ विद्या यह भी बताती है, कि वह अरमान और अभिरा के रिश्तों को बचाने के लिए भी चुप थी।
बाद में, रूही फैसला करती है, कि वह अपने भाई की देखभाल के लिए घर जाएगी। हालांकि, दादी सा ने उसे अपनी सास को संभालने की जिम्मेदारी दी है। लेकिन, रूही अपने घर जाने की जिद पर अड़ी रहती हैं, जिसके कारण दादी सा उसके सामने एक बड़ी शर्त रखती है। वह रूही को घर से अकेले जाने के लिए कहती है और दक्ष को पोद्दार परिवार में छोड़ने के लिए कहती है, जिसके बाद रूही पोद्दार परिवार से जाने का फैसला बदल देती है। जबकि अभिर अभी-भी अपनी लाचारी से परेशान है और वह अभीरा से न्याय की मांग करता है। यह सब सुनकर अभिरा परेशान हो जाती है और अरमान से मुलाकात करती है। अरमान उसे विद्या की बातें बताता है, कि कैसे वह दुर्घटना के समय घबरा गई थी। लेकिन, अभिरा भी उसे अभीर की लाचारी बताती है। अभिर अरमान से कहती है, कि उसे ना चाहते हुए भी विद्या को कोर्ट में घसीटना पड़ेगा।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अरमान घर लौटता है और वह सभी परिवार वालो को बताता है, कि अभीरा कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। दूसरी ओर अभिरा ने भी मूड बना लिया है, कि वह विद्या के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। जबकि अरमान ने अपनी मां से वादा किया है, कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा। जल्दी ही रूही अभिरा को बताती है, कि पोद्दार परिवार झूठ का सहारा लेकर अभिरा को कोर्ट में टक्कर देने वाली है।
क्या इस केस से अभिरा और अरमान की जिंदगी में आएगा नया भूचाल? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupma Serial Written Update : राघव ने कही अनुपमा से अपनी दिल की बात, क्या हो पाएगा अनुपमा का ऑडर कंप्लीट ?
Anupama, despite Gautam’s cruel sabotage and family tensions, fulfills a major order and helps resume Mahi’s haldi ceremony, winning hearts and standing tall against all odds.
Abhira gets closer to finding Pookie as fate leads her to Mount Abu, while Armaan confronts sharing his past love story, while Kajal and Manisha plan for Krish's engagement.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update : अभीरा को याद आया अपना अतीत, काजल और मनीषा ने चली नई चाल जानिए क्या होगी कहानी।
खतरे में है टीवी एक्टर Mohit Raina की शादी ? सोशल मीडिया पर पत्नी संग हटाई तस्वीरें