Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 24, 2025 09:57 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा को युवराज किडनैप कर ले जाट है। जिसके बाद मायरा और अरमान दोनों ही उसका पीछा करते है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा को रावण को देखकर ही पता चल जाता है कि, वो अरमान नहीं बल्कि कोई और है ये देखकर अभीरा अरमान का नाम जोर - जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है। वही दूसरी तरफ मनोज को समझ नहीं आता है कि, अभीरा स्टेज पर अरमान का नाम क्यों ले रही है ? कुछ देर आगे जाते ही मनोज देखता है, अरमान बेहोश है और अभीरा को कोई अंजान शख्स लेकर जा रहा होता है। लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है।
अभीरा के सामने आया दूसरा सच
अभीरा को युवराज वहां से ले जाने की कोशिश करता है और सबके सामने वो लेकर जाता है। जिसमें मनोज अरमान को होश में लाने की कोशिश करता है और उसे कहता है, कि अभीरा की जान खतरे में है। घरवाले देखते है अभीरा को अंजान शख्स लेकर जा रहा है। ये देखकर मायरा भी।जोर - जोर से चिल्लाती है। अरमान अभीरा का पीछा करने के लिए जाता है और मायरा उसके पीछे। अभीरा को युवराज कार में बैठा देता है और अरमान कार का नंबर नोट करता है। मायरा अरमान से जिद्द करती है कि वो भी अपनी मम्मा को बचाने के लिए जाएगी। लेकिन अरमान मना कर देता है। ऐसे में मायरा छिपकर कार में बैठ जाती है। वही घरवाले अरमान के पास आते है। अरमान अपने पापा को कार का नंबर बताता है और सब को कहता है मायरा का ख्याल रखने के लिए। रास्ते में अभीरा अरमान के लिए कुछ - कुछ समान गिरा देती है जिसकी वजह से अरमान आसानी से अभीरा तक आ जाए। अभीरा शख्स का चेहरा देखने की कोशिश करती है। जहां उसके चेहरे से वो नकली दाढ़ी हटा देती है। उसे पता चलता है ये युवराज है। वही दूसरी तरफ युवराज बताता है प्रियांशु उसके चाचा का लड़का उसकी वजह से पूरे परिवार की बदनामी हुई है। अभीरा ये सुनकर हैरान हो जाती है और कहती है दोनों एडल्ट्स है और इसमें दोनों की गलती नहीं है। उनकी मर्जी थी शादी करने की इसलिए हुई है। अभीरा युवराज को मारने की कोशिश करती है लेकिन युवराज उसे बेहोश कर देता है।
अरमान की जान आई खतरे में
घर में सभी लोग मायरा को लेकर परेशान होते है क्योंकि, मायरा भी घर में नहीं मिल रही होती है। ऐसे में युवराज अब अभीरा को गोदाम में लेकर आता है और गाड़ी का पीछा करते ही वो भी वहां चले जाता है। मायरा कार में ही रहती है क्योंकि जाने - अंजाने में अरमान ने कार को लॉक कर दिया होता है। युवराज अभीरा को कहता है अभी वो उसकी मां के पास अभीरा को पहुंचा देगा। तब तक अरमान वहां आता है दोनों की लड़ाई शुरू हो जाती है। मायरा अरमान के फोन से दादा सा को फोन करती है और लॉकेशन भेजती है। जिसे सबको पता चल जाता है कि मायरा अरमान के साथ। दादी सा विद्या परेशान हो जाती है क्योंकि गुंडों के बीच मायरा छोटी सी जान है क्या होगा उसके साथ। अरमान को युवराज बेहोश कर देता है जिसके बाद वो अरमान को भी जान से मारने की कोशिश करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान और अभीरा दोनों की जान खतरे में होती है। ऐसे में युवराज दोनों को गोली मारने की कोशिश करता है और ये देखकर मायरा वहां आ जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters केसाथ।
Binddii 24th October 2025 Written Update: अविराज ने की काजल मदद, भैया जी हुए कंचन से परेशान
Sampoorna 24th October 2025 Written Update : मिट्टी को हुआ शक, आकाश संग रिश्ते को तोड़ेगी मिट्टी ?
Aarti Anjali Aswathi 24th October 2025 Written Update : अंजलि और वेद में हुई बहस, आरती ने दिया नानू को गिफ्ट
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें