Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 24, 2025 05:57 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, महादेव श्लोक को धमकी देता है, कि अगर वह अपोलीना संग शादी नहीं करेगा, तो वह उसकी मां यानी सरस्वती को छोड़ देगा। श्लोक यह सब सुनकर घबरा जाता है और इस शादी के लिए हामी भर देता है। दूसरी ओर अपोलीना ने इस शादी के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा है और तभी अचानक उसे महादेव की ओर से एक पार्सल मिलता है। इस पार्सल में शादी का जोड़ा है, जिसे बदन पर सजाकर अपोलीना को बताए गए मंडप में आना है। जबकि सरस्वती महादेव के इस फैसले का विरोध करती हैं, मगर महादेव का मानना है, कि इस शादी के लिए खुद श्लोक तैयार है।
श्लोक भी शादी की तैयारी कर चुका है और शेरवानी में बाहर आता है। श्लोक को शेरवानी में देखकर हर-कोई दंग है। सरस्वती श्लोक से कहती है, कि वह महादेव के दबाव में आकर शादी कर रहा है। लेकिन, श्लोक अपनी मां से झूठ कहता है, कि वह इस शादी से खुश है। जल्दी ही शादी के मंडप में श्लोक और अपोलीना पहुंचते हैं। हालांकि, अपोलीना को खबर मिलती है, कि महादेव ने जिस वकील को महादेव के लिए रखा था, वह अभी तक कोर्ट नहीं पहुंचा है। अपोलीना महादेव के सामने शर्त रखती है, कि जब तक उसके पिता रिहा नहीं होंगे, तब तक वह शादी नहीं करेगी।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
6th September 2025 Ishani Written Update : पीहू और ईशानी की बहस, अनुराग का सच आया सामने ? ईशानी की नई जिद्द
6th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा के सामने आई गायत्री की सच्चाई, किसका देगी कथा साथ ?
6th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती को भजन ने किया फोन, वेद और कली की धमाकेदार एंट्री, राघव हुआ परेशान
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें