Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 06, 2025 10:30 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स का शो अपोलीना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, महादेव सरस्वती को बताता है, कि कानपुर से गिरधर शुक्ला और उसकी बेटी अपोलीना आने वाली है। वह अपने बेटे श्लोक को उन्हें लेने के लिए बस अड्डे पर भेजता है। लेकिन, गिरधर शुक्ला और अपोलीना की बस रास्ते में ही खराब हो जाती है। वे दोनों फैसला करते हैं, कि वह दूसरे बस से चित्रकूट जाएंगे, जहां पहले से ही श्लोक उनका इंतज़ार करते रहता है। हालांकि, श्लोक को खबर मिलती है, कि गिरधर शुक्ला वाली बस रास्ते में खराब हो गई है और वह समय से 2 घंटे देरी से आएगी। अब श्लोक फैसला करता है, कि वह तब तक कहीं घूम आएगा।
जबकि गिरधर शुक्ला और अपोलीना तो बस अड्डे पर पहुंच चुके हैं।गिरधर और अपोलीना सरस्वती को फोन करके बताने की सोचते हैं, कि उन्हें अभी-तक श्लोक नहीं मिला है। लेकिन, सरस्वती उनकी बेइज्जती करने लगती है, जिसे अपोलीन सुन लेती है। अब अपोलीना ने फैसला किया है, कि वह उनके घर नहीं जाएगी। जल्दी ही श्लोक आता है और वह गलती से अपोलीना से टकराता है, जिसके कारण उनके नजरे एक-दूसरे से मिलते हैं। इसके अलावा अपोलीना को अंदाज मिल जाता है, कि यही श्लोक है। लेकिन, सरस्वती की बातों के कारण वह अपना परिचय श्लोक को बताने से बचती है। इसी के साथ श्लोक घर जाता है, जहां वह सभी को बताता है, कि उसे गिरधर शुक्ला और अपोलीना बस अड्डे पर नहीं मिले। वहीं सरस्वती महादेव से झूठ कहती है, गिरधर शुक्ला और अपोलीना ने उनके घर आने से मना कर दिया है और किसी होटल में रुकने का फैसला किया है।
अब कहानी में कौनसा मोड़ आएगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Abhira pushes Maira away to protect herself, unaware it breaks both their hearts. Meanwhile, Charu’s death shocks Kiara, and Armaan lands in the hospital.
16th July Meri Bhavya Life Written Update: क्या शांति लेगी भव्या की जान ? रिशांक ने किया भव्या को किडनैप, बुआ मां की जाल में फंसा रिशांक
In Meri Bhavya Life 16th July 2025 episode, Buamaa plots to kill Rishank and frame Bhavya, while Bhavya senses danger and races to save him.
16th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : पुलिस ने दी उदय राजवंशी को धमकी, वेद और आरती की हुई नए प्यार की शुरुआत
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।