Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 05, 2025 09:06 AM IST
5th June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : क्या उदयपुर में हो पाएगी अभीरा और अरमान की मुलाकात ? अंशुमन को पड़ी अभीरा से डांट
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंशुमन की हरकत पर अभीरा उसे डांट लगाती है वही दूसरी तरफ अरमान हो गया है मायरा के लिए परेशान।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
5 जून के एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अंशुमन से हुई है। अंशुमन खाना खा कर अभीरा के हाथों को चूमने की कोशिश करता है लेकिन अभीरा उसे धक्का दे देती है और अंशुमन जमीन पर गिर जाता है। अभीरा अंशुमन को डांटती है और कहती है ये क्या कर रहे थे आप ? कद्दू की ही सब्जी अपने खाई है सिर्फ। अंशुमन अभीरा से कहता है कि, लेकिन मैने बहुत लंबे समय बाद ऐसा खाना खाया है। दादी सा और विद्या दोनों अंशुमन के लिए कुल्फी लेकर आते है लेकिन अभीरा की वजह से अंशुमन नहीं खाता और सबको बाय बोलकर चला जाता है। वही अभीरा दादी सा और विद्या को कहती है चले जाईए आप लोग नहीं तो मेरा गुस्सा आप लोग के ऊपर भी फूट जाएगा। घर में कुछ है नहीं राशन भरने जा रही हूं मैं। आप अपना साड़ी का काम शुरू कर दीजिए नहीं तो रात को आपलोग को दिखेगा नहीं।
मायरा के लिए अरमान हुआ परेशान
मायरा और गीतांजलि लगातार डांस कर रहे होते है। गीतांजलि अरमान से पूछती है आपको मेरा डांस कैसा लगा ? अरमान कहता है अच्छा लगा, लगातार डांस करने की वजह से गीतांजलि के पैरों में दर्द होता है। अरमान मायरा से कहता है कि आप भी थोड़ा आराम करो और गीतांजलि को भी करने दो। मायरा कहती हैं अभी हमें बहुत प्रैक्टिस करनी है। गीतांजलि अरमान को समझाती है और कहती जब हम अपने कंफर्ट जोन से निकलते है ना तब ऐसा होता है, अभी हमें ये करना ही होगा। अभीरा बिजली विभाग के यहां पहुंचती है बार - बार धमकी देने के बाद भी वो बिजली के बिल को कैंसल नहीं करता है। अभीरा एक फेक वीडियो बनाती है और कहती है कि, ये वीडियो आपका मै वायरल कर दूंगी। पास खड़े सारे लोग अभीरा का साथ देते है और कहते है कि, हम वायरल कर देंगे यह बिल कैंसिल करो। कर्मचारी अपना बिल कैंसिल कर देता है। वही मनीषा और काजल तान्या और कृष को लेकर परेशान रहती है क्योंकि,उसे लगता है शादी के बाद उसे यही रहना लेकिन अभी से रहकर क्या मतलब है ? तान्या को काजल और मनीषा समझाते है और कहते है कि, अगर तुम टाइम पर नहीं सोई तो, तुम्हारी स्लिप ब्यूटी खराब हो जाएगी ये बात सुनकर तान्या कृष के साथ घर चली जाती है।
घर में लौट आई बिजली
दादी सा, अभीरा और विद्या चैन की सांस ले रहे होते है क्योंकि, घर में बिजली लौट आई है। तीनों शांति से साड़ी का काम कर रहे होते है। वही दादी सा विद्या से पूछती है कि, अभीरा के लिए अंशुमन कैसा रहेगा ? दादी सा की ये बात सुनकर विद्या हैरान हो जाती है। विद्या कहती है वो अरमान से प्यार करती है उसकी खुशी उसकी बेटी में है। दादी सा कहती है कि, अरमान अब उसकी खोज खबर नहीं रखता अभीरा अकेले है। बेटे के प्यार में तुम अभीरा को भूल रही हो विद्या। विद्या कहती मां सा हमेशा मैने अभीरा के लिए ही खुशियां मांगी हो चाहे कोई भी बात हो। अभीरा वहां आती है पूछती है कौन सी बात ? विद्या बात को बदल देती है और कहती है कुछ नहीं बस नॉर्मल काम बस।
मायरा और गीतांजलि डांस कंपटीशन के लिए तैयार होते है। अरमान मायरा को काला टीका लगाता है जिसे देखकर मायरा गीतू को काला टीका लगाती है। अरमान मायरा को दही चीनी खिलाता है उसके बाद वो गीतांजलि को भी खिलाता है। दोनों स्टेज पर डांस करने जाते है लेकिन डांस के दौरान ही मायरा स्टेज पर गिर जाती है। लेकिन उसे गीतांजलि संभाल लेती है। विनर में मायरा का नाम नहीं होता है जिसे वो नाराज हो जाती है। लेकिन मायरा को स्पेशल प्राइस मिलता है जिसे सुनकर वो खुश हो जाती है। दादी सा और विद्या को अभीरा अपने कमरे में भेजती है और साड़ी का बचा हुआ काम वो खुद कर लेती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि डांस कंपटीशन के लिए अरमान मायरा को उदयपुर जाने से मना करता है लेकिन मायरा बिना बताए चली जाती है उदयपुर। अरमान सोचता है कि मायरा के लिए मैंने उदयपुर छोड़ा था अब उसके लिए ही उदयपुर जाऊंगा। वही अभीरा अपने गुड लक को कहती है सात साल अपने आराम कर लिया अब आपकी बारी है कुछ करने की। वही अभीरा और अरमान उदयपुर में एक दूजे के बेहद करीब होते है। जहां दोनों को एक दूजे का एहसास होता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa