Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 20, 2025 02:18 PM IST
20th August 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अंशुमन की हुई मौत, गीतांजलि से अरमान करेगा शादी ? टूट गया अभीरा का दिल
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही एक दूसरे के लिए बेचैन होते है लेकिन, वादे के कारण अभीरा को अंशुमन से शादी करनी होती है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहां अरमान कृष के कपड़े को ठीक करता है और उसे अच्छे से तैयार होने को कहता है। कुछ देर आगे जाते ही मायरा अरमान को बहुत खुश देखती है और उसे पूछती है कि क्या हुआ आप बहुत खुश लग रहे हो ? अरमान कहता है आपको देख लिया है इसलिए। अभीरा वहां आती है और दादी सा उसकी नजर उतारती है। दादी सा अभीरा को कहती है तुम्हारा चेहरा अलग खिला हुआ है। ऐसे जैसे बोझ उतर गया हो। अभीरा उसे कहती है मैने अरमान को माफ कर दिया है। विद्या ये बात सुनकर काफी खुश रहती है। अरमान कहता है अभीरा को लगता है मायरा को दोनों का प्यार मिलना चाहिए।
विद्या ने समझाया अरमान को
विद्या अरमान और अभीरा को एक होने के लिए कहती है। अरमान इस बात के लिए तैयार नहीं होता है और विद्या कहती है अब क्या ऐसी चीज है जो तुम दोनों को एक होने से रोक रही है ? जल्दी से सोच कुछ नहीं तो तेरी अभीरा किसी और की हो जाएगी। अभीरा ये अब बात सुन रही होती है और अंशुमन वही पर आता है और पूजा के लिए बुलाता है। मायरा के साथ - साथ अब पूजा करते है। अभीरा पूजा करने आती है और तभी अंशुमन को फोन आ जाता है जिसके कारण मायरा अरमान को लेकर आती है। अरमान ऐसा करने से मना करता है लेकिन, मायरा नहीं सुनती है और कहती है मै चाहती हूं। अरमान अभीरा को लेकर सोचता है कि, मन मत भटका बहुत देर हो चुकी है। अभीरा सोच रही होती है कि, कल मेरी अंशुमन से शादी है। अभीरा और अरमान एक ही जैसा सपना देखते है कि अब कुछ ठीक हो गया होता है। सुबह - सुबह अभीरा तैयार होती है और अरमान को उठाने जाती है। जहां अरमान और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती है। तीनों तैयार होकर नीचे आते है। जहां सारा परिवार बहुत खुश होता है और मायरा के साथ खेल रही होती है। अरमान और अभीरा दोनों नींद से जगते है और सोचते है ऐसा कैसे हो सकता है ? अरमान अपने आपको कहता है अभीरा अब उसकी नहीं अंशुमन की है। अभीरा बार - बार ब्लैक कॉफी पीती है और सोचती है कि, अब तू कुछ भी सपने देखने लगी है। सपना कुछ भी हो अब तू सोना नहीं। अभीर अभीरा के लिए शादी का जोड़ा लेकर आता है और वो उसे देखकर हैरान हो जाती है। अभीर उसे पूछता है ये खुशी का मौका है लेकिन तू तो सफेद पड़ गई है। अगली सुबह पोदार हाउस में मनीषा और विद्या कोर्ट जाने से मना कर देते है। काजल मनीषा को समझाती है लेकिन विद्या कहती है क्या कहेंगे ? क्या आशीर्वाद देंगे ? सदा सुखी रहो ? जब की हम सब जानते है वो खुश नहीं है। विद्या दादी सा को अभीरा को समझाने के लिए कहती है। दादी सा ऐसा करने से मना कर देती है और कहती है कि, अभीरा भी तो अरमान से बात कर सकती है ना ? दोनों एक दुसरे से बात करते तो हो सकता है ठीक हो ? मनीषा दादी सा से कहती है मेरे मन में अभी भी अभीरा अरमान की है और ऐसा मै किसी के साथ नहीं होने दे सकती हूं। ये बात तान्या सुन लेती है और कहती है कि, मै आज सिर्फ भैया के पास अच्छी चीजें देखना चाहती हूं। इसलिए मैं चाहती हूं जो उन्हें पसंद कर रहे है वही आए। अरमान गुस्से में निकलता है जहां वो समान रखने वालों से टक्करा जाता है। वही अभीरा हंसने की कोशिश करती है और सोचती है उसे ऐसा ही करना होगा क्योंकि सबको ऐसा ही लगना चाहिए। अरमान हथौड़े से समान को तोड़ता है और अपने किए के लिए पछताता है और कहता है तू ही चाहता था ऐसा हो इसलिए अब क्यों ऐसा कर रहा है ? अभीरा अपनी लाइफ की अच्छे मोमेंट को याद करने की कोशिश करती है लेकिन होता नहीं है उसे। अभीरा बार - बार सोचती है उसे ऐसे हंसना है जिसे उसका गाल दर्द करने लगे।
अभीरा ने कहा मायरा को सॉरी
अरमान को विद्या समझाती है कि चीजों को तोड़ना ही अच्छी बात नहीं है। विद्या कहती है, अभीरा से बात करने की कोशिश कर शायद तेरा रिश्ता अभीरा के साथ और भी ज्यादा पक्का हो जाए। अरमान ऐसा करने के लिए मना करता है। विद्या कहती है सात साल पहले तू अभीरा से पुक्की के लिए लड़ता रहता था लेकिन अब तू उसे भी ज्यादा उस पर भरोसा करेगा। तुम्हारा रिश्ता उसे भी ज्यादा मजबूत बनेगा। अभीरा तैयार होती है और मायर उसे देखकर उसकी तारीफ करती है। मायरा अभीरा को दही चीनी खिलाती है। अभीरा ये खिलाने की वजह पूछती है ? मायरा कहती है आप आज खास काम के लिए जा रहे हो ना ? अभीरा मायरा को सॉरी कहती है क्योंकि, वो मायरा को कोर्ट नहीं ले जा सकती है। मायरा अभीरा से पूछती है आप खुश नहीं हो क्या ? आपकी स्माइल आंखों तक नहीं जा रही है। अभीरा उसे कुछ नहीं कहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, गीतांजलि अरमान को पाने के लिए अपने हाथ जलाने की कोशिश करती है और अरमान उसे ऐसा करने से मना करता है। गीतांजलि उसे कहती है मुझे अकेले नहीं रहना है ? क्या करेंगे आप ? अरमान गीतांजलि से शादी करने की बात करता है। अभीरा और अंशुमन दोनों ही कैफे में होते है। जहां अंशुमन को अचानक चक्कर आ जाता है और वो बेहोश हो जाता है। डॉक्टर अंशुमन को डेड घोषित करते है। जिसे सुनकर अभीरा हैरान हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
20th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और युवी बने दोस्त ? कथा का फूटा गुस्सा, परी की सच्चाई आई तेजस के सामने
20th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने दिया कली को वादा, कली बनाएगी अब वेद को मोहरा
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
20th August Parineeti Written Update : निशा के सामने आई आदित्य की सच्चाई, प्रीत की बढ़ी टेंशन, आदित्य ने प्यार का रास्ता
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें