Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 17, 2025 12:46 AM IST
16th July Meri Bhavya Life Written Update: क्या शांति लेगी भव्या की जान ? रिशांक ने किया भव्या को किडनैप, बुआ मां की जाल में फंसा रिशांक
कलर्स के सीरियल मेरी भव्या लाइफ की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है जहां, सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, रिशांक अपने और भव्या के रिश्ते को सुधार ने के लिए बुआ मां की बात सुनता है जिसे लेकर भव्या की मुश्किलें बढ़ती जाती है।
क्या होगा आज के एपीसोड में ?
सीरियल के एपिसोड की शुरुआत रिशांक और भव्या से होती है। जहां रिशांक की जान भव्या किसी भी तरह बचाती है और कहती है कि, तुम मेरी फ़िक्र मत करो और ऊपर आ जाओ जल्दी - जल्दी। रिशांक ऊपर आता है और देखता है भव्या का हाथ जला हुआ होता है। जिसके कारण रिशांक उसे पूछता है क्या हुआ है ये ? कैसे लग गईं चोट तुम्हे ? भव्या उसे कुछ बताने से मना करती है और कहती है तुम अपनी पत्नी के पास जाओ। जिसके साथ तुमने सगाई की है।
बुआ मां ने फंसाया रिशांक को अपनी जाल में
भव्या वहां से चली जाती है लेकिन रिशांक के मन में तरह - तरह के सवाल आते रहते है कि मुझे चोट लगने के बाद भी भव्या ने मुझे बचाया है तुम्हारी आँखें कभी भी धोखा नहीं देती है और ये बात मुझे बहुत अच्छे से पता है। भव्या रिशांक से कहती है मै सिर्फ और सिर्फ तुमसे नफरत करती हूं। भव्या पुलिस स्टेशन जाती है और उस औरत के बारे में बताती है और कहती है घर ने इतने सारे सीसीटीवी कैमरे होने के बाद भी वो कही भी कैप्चर नहीं हुई है। इसका मतलब है सर कोई ना कोई इसके साथ मिला हुआ है। भव्या अपने हाथों पर लगा हुआ चोट बताती है और कहती है ये चोट भी उसकी ही दी हुई है। बुआ मां रिशांक के शादी की तारीख निकलवाती है और कहती है तेरी शादी का डेट कल का ही निकला है। रिशांक शादी से मना कर देता है और कहता है मुझे कोई शादी वादी नहीं करनी है। बुआ मां रिशांक को समझाती है लेकिन रिशांक समझने को तैयार नहीं होता है और वहां से चला जाता है। भव्या पुलिस को घर आने के लिए कहती है सबूत के लिए। रिशांक बाहर शादी की तैयारियों को देखता है और सारा समान तोड़ना चालू कर देता है। बुआ मां रिशांक को समझाती है ये क्या कर रहा है ? बुआ मां रिशांक को कहती है तू रिया से प्यार करता है शादी करना चाहता है इसमें दिक्कत क्या है ? एक ना एक दिन वो मोटी मार देती तुझे। रिशांक भव्या के लिए कुछ भी उल्टा कहने को मना करता है। रिशांक भव्या से प्यार करता है ये बात वो बुआ मां को बता देता है। बुआ मां ये सब सुनकर हैरान हो जाती है। जानबूझ कर वो भोली बनती है और कहती है जो तेरा मन है वही होगा। तेरी शादी भव्या से ही होगी। लेकिन भव्या के दिल में क्या है ? वो तो इतनी कड़वी - कड़वी बातें करती है तेरे साथ। रिशांक कहता है वो मेरे से प्यार करती है। बुआ मां कहती है अच्छा है फिर दोनों एक दुसरे से प्यार करते है।
रिशांक का प्लान हुआ कामयाब ?
बुआ मां भव्या को लेकर कहती है वो तेरे से दूर रहेगी तब जाकर उसे तेरे प्यार का एहसास होगा। बुआ मां शादी के लिए कहती है तू रिया के साथ शादी करने बैठ जाना और वो दिखेगी और शादी रोकने की कोशिश करेगी। बुआ मां रिशांक को सिर्फ और सिर्फ अपने नक्शे कदम पर चलने को कहती है। बुआ मां फोन पर बात करती है जिसके बाद वो बताती है कि भव्या किडनैप हो गई है। रिशांक पागल सा हो जाता है लेकिन बुआ मां बताती है कि, वो ऐसे ही मानेगी तू शांत रह। रिशांक उसे बताता है कि आप पूरी कोशिश करना की भव्या को जरा सी खरोच ना आए। भव्या को बार - बार रिशांक कॉल करता है लेकिन भव्या फोन कट करती है और लास्ट में उसका कॉल उठाती है तब तक वो शांति से टक्करा जाती है और भव्या उसका पीछा करती है। भव्या को बुआ मां और शांति किडनैप करवा लेते है। रिशांक भव्या से मिलने उस अड्डे पर आता है और बुआ मां से कहता है आप जरा संभाल कर करिए इसने खाना भी नहीं खाया है। नशे में भव्या रिशांक का नाम लेती है लेकिन बुआ मां उसे भरोसा दिलाती है कि, टेंशन मत ले उसे कुछ नहीं हुआ है। बुआ मां और सभी लोग शादी के लिए निकल रहे होते है तभी भव्या के पिता को पता चलता है कि भव्या किडनैप हो गई है। घर में पुलिस आती है लेकिन भव्या के ना होने के कारण दोनों वहां से चले जाते है। भव्या को ढूंढते - ढूंढते उसके पापा और मम्मी आते है। बुआ मां ने रास्ते में सबका फोन ले लिया होता है लेकिन रिशांक बुआ मां के पर्स से फोन निकाल कर भव्या को फोन करता है। जिसे बुआ मां देख लेती है और फोन कट कर देती है। भव्या वहां रिशांक की तस्वीर देखती है और उसे लगता है अब रिशांक की जान खतरे में है। उसे किसी भी हालत में रिशांक को बचाना होगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, भव्या अपने घर में शांति को देखती और वो फोन करने वाली रहती है तभी चैन से शांति भव्या का गला दबा देती है। जिसकी वजह से भव्या की जान खतरे में जा जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
16th July Meri Bhavya Life Written Update: क्या शांति लेगी भव्या की जान ? रिशांक ने किया भव्या को किडनैप, बुआ मां की जाल में फंसा रिशांक
In Meri Bhavya Life 16th July 2025 episode, Buamaa plots to kill Rishank and frame Bhavya, while Bhavya senses danger and races to save him.
16th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : पुलिस ने दी उदय राजवंशी को धमकी, वेद और आरती की हुई नए प्यार की शुरुआत
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
16th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: उर्वी का सच आया सामने ? क्या बकासुर को ला पाएगी गौरी वापस
Sidharth Malhotra and Kiara Advani welcome a baby girl, fulfilling Sidharth’s mother's wish. The couple shared the news with a heartfelt Instagram post.