Submitted By: SerialBoosters On May 18, 2025 06:03 PM IST
Meri Bhavya Life सीरियल में आया बड़ा ट्विस्ट रिशांक और भव्या फिक्स्ड हुई शादी 19th May 2025
Meri Bhavya Life सीरियल में आया बड़ा ट्विस्ट, नितिन याने रिशांक के पापा ने माँगा भव्या का रिशांक के लिये हाथ, नितिन अपनी सालों पुरानी दोस्ती को देना चाहता है रिश्तेदारी का नाम, करना चाहता है भव्या और रिशांक की शादी, तो दरहसल नितिन अपने बेटे रिशांक का रिश्ता लेकर भव्या के घर पहुँच जाता है और रिशांक और भव्या की शादी फिक्स्ड कर देता है,
वही दूसरी तरफ़ बढ़ रही है रिशांक और भव्या में दुश्मनी, भव्या के सामने आ गया है रिशांक का असली चेहरा, रिशांक ने भव्या से बदला लेने के लिए छुपाया था मधुर का सच ये सच सामने आते ही भव्या का फूटा है रिशांक पर ग़ुस्सा,
प्रोमो में दिखाया गया है जहां, एक तरफ़ नितिन और भव्या के पापा ने रिशांक और भव्या की शादी फिक्स्ड कर ली है वही भव्या के सामने रिशांक का घिलौना सच आते ही भव्या ग़ुस्से से रिशांक के गाड़ी की पत्थर से काँच फोड़ देती है
तो अब आख़िर क्या होगा आने वाले एपिसोड में क्या सच में हो जायेगाई रिशांक और भव्या की शादी? क्या रिशांक और भव्या मानेंगे अपने पापा का लिया फ़ैसला? क्या रिशांक और भव्या की दुश्मनी बदल पाएगी प्यार के रिश्ते में? क्या रिशांक अपने मोटापा के डर और ग़नफ़रत के ख़िलाफ़ जाकर करेगा भव्या से शादी? तो आख़िर क्या होगा रिशांक और भव्या का फ़ैसला जानने के लिए जुड़े रहिए serialboosters के साथ.
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।