Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 10, 2025 03:40 PM IST
10th July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : क्या गोयंका हाउस से होगी अभीरा की शादी ? अरमान और गीतांजलि में हुई बहस
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा मायरा को अपने पूरे परिवार से मिलवाती है। जिसे देखकर गीतांजलि को बिलकुल अच्छा नहीं लगता।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
10 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत अभीरा और मायरा से होती है। जहां अभीरा सारे परिवारवालों से मायरा को मिलवाती है। दोनों को परिवार इंट्रोडक्शन का करवाते देख गीतांजलि मायरा को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन गीतांजलि को अरमान रोकता है और कहता मेरी बेटी पहली बार अपने परिवार से मिल रही है। तुम बीच में मत आओ।
गीतांजलि का फूटा गुस्सा अभीरा पर
गीतांजलि को परेशान होता देख दादू उसे पूछते है कि तू इतनी परेशान क्यों है ? गीतांजलि कहती है हमें शादी में ही नहीं आना चाहिए था। अभीरा से तान्या पूछती है भैया कहां है ? अभीरा को पता नहीं रहता है। अभीरा को तान्या कैलेंडर साइन करने कहती है जिसे कपल में नजदीकियां आती है। अभीरा को अपनी और अरमान की कुछ यादें याद आने लग जाती है। मायरा जूस लेने के वक्त कुछ आंटी की बात सुन लेती है। जहां उसे पता चलता है कि, क्यूट आंटी की शादी खतरे में है। जल्दी जल्दी में मायरा अरमान पर जूस गिरा देती है। अरमान मायरा से कहता है इतने स्पीड में कहां जा रहे हो ? मायरा कहती है वो आंटी से पूछने की क्यूट आंटी का बैड हसबैंड कौन ? उनकी शादी खतरे में है। अभीरा और दादी सा ये बात सुन लेते है। दादी सा मायरा को समझाती है कि शादी में क्या क्या होता है देख लो। जब आपके पेरेंट्स की शादी होगी तो आप भी वही करना। अभीरा और मायरा मस्ती भरे अंदाज में फोटो लेते है। मायरा अरमान को भी लेकर आती और तीनों फोटो लेते है जिसे देखकर गीतांजलि को बिलकुल अच्छा नहीं लगता है। अंशुमन और अभीरा को तान्या डांस प्रैक्टिस करने कहती है। कियारा और तान्या अभीरा और अंशुमन को डांस सिखाती है। अरमान मायरा से पूछता है कि आपको क्यूट आंटी की फैमिली पसंद आई ? मायरा कहती है बहुत अभीरा को डांस करता देख मायरा अरमान से पूछती है कि, इनलोग क्या कर रहे है ?
मायरा की फंसी मुश्किल में जान
मायरा भी डांस करने पहुंच जाती है। जिसे देखकर अभीरा बहुत खुश होती है। अभीरा को दादी सा उसे दूर रहने को कहती है क्योंकि एक ना एक दिन अरमान उसे लेकर चला जाएगा। मायरा पर झूमर गिरने वाला रहता है। तब तक गीतांजलि और अभीरा उसे बचा लेती है। गीतांजलि घरवालों पर चिल्लाती है कि इतना पैसा होने के बाद भी इतना घटिया इंतजाम है आपलोग का। गीतांजलि अभीरा पर चिल्लाती है कि आप उसे दूर रहिए। मैने मायरा को पाला है आपने नहीं है। गीतांजलि मायरा को अंदर लेकर चली जाती है। अभीरा गिरने वाली रहती है तब तक उसे अंशुमन संभालता है। जिसे देखकर अरमान को बुरा लगता है। अंशुमन अभीरा को दवाई लगाता है, इस बीच ही दादू शादी के वैन्यू को चेंज करने के लिए कहते है क्योंकि, अपशगुन हो गया है। सब लोग सोचते है इतने शॉर्ट नोटिस पर कैसे वेन्यू मिलेगा। अपनी - अपनी कोशिश सब शुरू करते है। तब तक अभीरा के भाई की एंट्री होती है और शहनाई के साथ जिसे देखकर अभीरा बहुत खुश हो जाती है। अभीरा के भाई को देख कियारा की टेंशन बढ़ जाती है और वो कहता है तुम टेंशन क्यों ले रही है तेरी शादी गोयंका हाउस से करवाएंगे।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, गीतांजलि माउंट आबू मायरा को लेकर जाती है लेकिन अरमान उसे मना करता है और मायरा कहती है कि, क्यूट आंटी की शादी मुझे देखनी है उन्हें बैड हसबैंड से प्रोटेक्ट भी करना है। अभीरा अपने घर आती है कुछ यादों को याद करती है। वही अरमान भी आता है और दोनों को एकसाथ तान्या देख लेती है और अभीरा के मन में अब अरमान को लेकर सवाल भी उठते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
6th September 2025 Ishani Written Update : पीहू और ईशानी की बहस, अनुराग का सच आया सामने ? ईशानी की नई जिद्द
6th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा के सामने आई गायत्री की सच्चाई, किसका देगी कथा साथ ?
6th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती को भजन ने किया फोन, वेद और कली की धमाकेदार एंट्री, राघव हुआ परेशान
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें