Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 02, 2025 03:37 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां सायली अंजान शख्स से काफी परेशान हो चुकी है। वही, तेजस को लग रहा है काला जादू से डर
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत शिखा से होती है। जहाँ शिखा सचिन का फ़ोन फेकने के लिए जा रही होती है। वही रस्ते में उसका चप्पल टूटता है और वो अपना चप्पल बनवाने जाती है। जिसके कारण वही वो सचिन का फ़ोन गिरा देती है और उसे इस बात की भनक नहीं पड़ती है। सायली अपने बिज़नेस के लिए अपना काम बताने के लिए शादी का कॉन्ट्रैक्ट लेने जाती है। लेकिन, इस जगह कॉन्ट्रैक्टर को पता चलता है सायली ने इसे पहले कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं किया है।
सायली को मिला प्रोजेक्ट ?
सायली अपने काबिलियत पर भरोसा करती है और अपना आईडिया बताती है, जिसे कारण सामने वाले मेंबर काफी ज्यादा इम्प्रेस हो जाते है और सयाली को इस प्रोजेक्ट के लिए कहा जाता है कि वो थोड़ी देर में उसे बताया जाएगा। वही रोशनी उसे सचिन के फ़ोन के बारे में पूछती है तब तक शिखा उसे कहती है तू आराम कर वो फ़ोन देने ही जा रही है। शिखा देखती है कि उसके पास सचिन का फ़ोन नहीं है। शिखा झूठ बोल देती है और कहती है उसने फेक दिया है और पानी में ही फेंका है टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। शिखा सोचती है टेंशन की बात ही नहीं है क्यूंकि फ़ोन गिर गया है लेकिन थोड़ी सचिन को मिलने वाला है। वही तेजस से मिलने उसके शोरूम रोशनी जाती है। वही तेजस अच्छे - अच्छे खाना खा रहा होता है और बातों ही बातों से उसे पता चलता है कि दूकान के बाहर किसीने अंडे रख दिए हुए है। ऐसे में तेजस को उसका एम्प्लॉय बताता है ऐसे शुभ नहीं होते है और सबकुछ बर्बाद हो जाता है।
रोशनी और तेजस ने निकाली तरकीब
रोशनी तेजस तांत्रिक के पास जाते है। जहाँ उसे उपाय दिया जाता है कि, तेजस की माँ और उस पर खतरा है और खतरा टालने के लिए उसे उपवास करना होगा और नीम के पत्तों से बना हुआ स्कर्ट पहनना होगा। ऐसे में ये उपाय तेजस को बहुत अजीब लगता है और तेजस अपनी आई को अपने कमरे में लेकर आता है जहां वो बताता है कि, खतरा दोनों पर है और क्यूंकि बाबा ने ये उपाय दोनों को करने को कहा है। वही, आई ये सब करने के लिए मना क्र देती है और कमरे से बाहर निकलती है ऐसे में आई पर पंखा गिरने वाला होता है लेकिन आई बच जाती है। सभी लोग आई को डराते है आई ने मना किया है इसलिए ऐसा हुआ है। सायली का वो शख्स पीछा करता है और जॉब के बारे में उसे बताता है लेकिन सायली उसकी बातों को नजर अंदाज कर देती है। ऐसे में वो शख्स सायली का नाम पूछता है लेकिन सायली बिना बताए ही वहां से चली जाती है।यही बात सचिन का दोस्त उसे बताता है और लव गुरु बनकर एक बार फिर सचिन उसे टिप देता है। इस बार सब सचिन का वीडियो बनाते है और कहते हैं, इस बार ऐसा होना चाहिए और ऐसा ही होगा।
काकू को लगा डर
रिया आकाश को फ़ोन करती है लेकिन बिजी होने के कारण वो पूरा दिन उसे बात नहीं करता है। ऐसे में रिया को गुस्सा आता है क्यूंकि, आकाश उसे कुछ भी टाइम नहीं दे रहा है। अगली सुबह रोशनी किचन में खाना बनाती है और तेजस का इंतज़ार करती है लेकिन सायली वहां आकर कहती है तुम्हे भी पता है वो नहीं आने वाला है। रोशनी को सायली की ये बात सही लगती है। वही दोनों देखते है किचन में पानी नहीं आ रहा है। सचिन देखता हहि बाथरूम में पानी नहीं आ रहा है। सभी लोग मोटर ठीक करने वाले को बुलाते है लेकिन, उसे टाइम लगने वाला होता है। काम को लेकर सभी को देरी हो रही होती है। ऐसे में बाहर टैंकर आता है और सभी लोग जाते है टैंकर से पानी भरने। तेजस वही सचिन को कहता है क्या वो उसके लिए भी पानी भर सकता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa