Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 23, 2025 05:08 PM IST
टीवी सीरियल Anupama के सेट पर लगी आग, शूटिंग से पहले जल कर राख हुआ सेट
टीवी सीरियल अनुपमा सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करता आ रहा है। सीरियल के जरिए अनुपमा ने घर - घर में अपनी जगह बना ली है। लेकिन इस बीच अनुपमा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सोमवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास अनुपमा के सेट पर आग लग गई है। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रहा है वायरल।
अनुपमा के फैंस के लिए बुरी खबर
रिपोर्ट्स की माने तो, अनुपमा की शूटिंग शुरू होने से दो घंटे पहले ये आग लगी। लेकिन इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें, बृहन्मुंबई नगर निगम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर गोरेगांव में फिल्म सिटी के दादा साहब फाल्के चित्रनगरी में अनुपमा के टेंट एरिया में आग लगने की सूचना मिली थी। कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची मौके पर मौजूद अधिकारी बुझाने में कामयाब रहे।
सुबह 5 बजे लगी आग
अनुपमा की शूटिंग के दो घंटे पहले आग लगी थी। शूटिंग शुरू होने से पहले ही पूरा सेट जल कर राख हो गया है। क्रू मेंबर शूटिंग की तैयारियां कर रहे थे। फिलहाल के लिए सीरियल की शूटिंग को रोक दी गई है। सेट पर फिर से काम जल्द शुरू हो इसके लिए सिक्योरिटी टीम और रिकंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए है।
रूपाली गांगुली ने इस सीरियल से फैंस से जमकर कर वाह वाही लूटी है। सीरियल के डेली अपडेट का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है। यह देखने वाला रहेगा कि, इस पूरे हादसे पर मेकर्स की ओर से क्या जानकारी सामने आती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor