Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 17, 2025 11:46 AM IST
टीवी एक्ट्रेस Deepika Kakkar के लिवर में ट्यूमर, Shoaib Ibrahim की आँखें हुई नम
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कर (Deepika Kakkar) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं। हालही में एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग अपनी हेल्थ को लेकर ऐसी अपडेट दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। साथ ही उनके फैंस अब एक्ट्रेस के लिए दुआ मांग रहे हैं। क्या कुछ कहां है दीपिका ने व्लॉग में और क्यूँ हो गई है शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) आँखें नम चलिए जानतें हैं।
व्लॉग के जरिए किया खुलासा
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कर को टीवी पर कम और उनके व्लॉग में ज्यादा देखा जा रहा है। एक्ट्रेस हालही में मास्टर शेफ में नजर आईं थी। लेकिन तबियत खराब होने की वजह से उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा। लेकिन दोनों ही सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ से अपने फैंस को बखूबी तरह से एंटरटेन कर रहे हैं। हालही में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में दीपिका की बीमारी को लेकर खुलासा किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फैंस को दुआ मांगने के लिए कहा है। अपने इस व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हो गया है। जिसकी अब सर्जरी करवाने की नौबत आ गयी है। इस दौरान एक्टर बेहद ज्यादा उदास नजर आए साथ ही उनकी आँखें भी नम हो गयी थी।
एक्टर को सता रहा है डर
अपने व्लॉग में शोएब ने बताया कि मैं जब चंडीगढ़ और दीपिका मुंबई में थी तब एक्ट्रेस को पेट में दर्द हुआ लेकिन गैस की वजह से पेट में उन्हें अक्सर दर्द होते रहता था। लेकिन जब उनका दर्द बढ़ गया तब हमने सिटी स्कैन करवाया। जहां हमें डॉक्टर ने कहां अर्जेंट सर्जरी करनी होगी। ट्यूमर का साइज लगभग टेनिस बॉल जितना बड़ा है। दीपिका के लिए उनके घर वाले और अब उनके फैंस भी बेहद परेशान है।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Shilpa Shetty Bandra Bastian Update: Read about the relocation of Shilpa Shetty's popular restaurant Bastian
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Disha Vakani Spoting Alert: Read about Disha Vakani's rare sight the actress from SAB TV' popular show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
4th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: युवी ने लिया कथा के लिए स्टैंड, गायत्री की सच्चाई आई सामने