Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 05, 2025 02:59 PM IST
शादी के 14 साल बाद डायवोर्स लेंगे Mahhi Vij और Jay Bhanushali ?
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर माही विज और जय भानुशाली लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए है। कपल्स को लेकर बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि, टीवी इंडस्ट्री ये इस कपल अब जल्द ही तलाक लेने वाले है। हालही में एक्ट्रेस माही विज ने इस बात पर अपनी सफाई दे दी है क्या कुछ कहा है एक्ट्रेस ने चलिए जानते है।
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा - ऐसा है भी तो आपको...
हालही में इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया उनके तलाक को लेकर तब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि - अगर ऐसा है भी तो मै आपको क्यूं बताऊं ? आप मेरे अंकल हो ? या मेरे वकील को फीस दोगे ? मै कई बार अपने कमेंट में देखती हूं लोग लिख रहे होते है - माही डिसेंट है जय की गलती होगी। तो कोई दूसरा लिख रहा है - इसमें माही ही की गलती होगी। लोग किसी के तलाक और अलग होने का मुद्दा इतना बड़ा बना देते है कि, अब बहुत बड़ा ड्रामा होने वाला है। लोगों को सिंगल मदर और तलाक शुदा लोगों के जिंदगी में बेहद दिलचस्पी रहती है।
साल 2011 में हुई थी शादी
जय भानुशाली और माही विज ने शादी साल 2011 में की थी। साल 2013 में इन दोनों ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 5' भी जीता था। बता दें कि साल 2019 में माही और जय पैरेंट्स बने थे। एक्ट्रेस ने बेटी तारा को जन्म दिया था।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
17th July Meri Bhavya Life Written Update: खतरे में आई रिशांक की जान, रिया की हल्दी रह गई अधूरी, भव्या के हाथ लगा सबूत
Manjiri bids a heartfelt goodbye, leaving the Deshmukhs emotional. Tejas’s money woes and plant drama stir laughs, while Renuka surprises with a sweet gesture.
17th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : गुंडों को आरती ने चखाया मजा, वेद ने किया आरती को प्रपोज, हुई नए प्यार की शुरुआत
17th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने किया उर्वी को आजाद, गौरी बनी विहान की तागत, उर्वी हुई चाल में कामयाब
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें