Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 24, 2025 01:43 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आकाश को लेकर मिट्टी के मन में कई सारे सवाल होते है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी आकाश के फॉर्म पर अपना रिलेशन नहीं लिखती है। वहां से चली जाती है। ऐसे में डॉक्टर भी वहां मिट्टी के साथ आकाश के रिलेशन को नहीं लिखते है। आकाश मिट्टी को कहता है वो बहुत खुश है कि वो आज घर जा रहा है। मिट्टी अपने मन में कहती हैं वो मेरा घर नहीं है। आकाश घर आता है जहां उसकी मां उसकी आरती उतारती है। वही आकाश और मिट्टी की आरती कुलजीत एकसाथ उतारती है। ये देखकर आकाश खुश होता है। लेकिन मिट्टी को ये सब की उम्मीद नहीं रहती है। घर में आते ही आकाश की मां उसे डांट लगाती है कि आगे से वो कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगा जिसे कुछ भी खराब हो।
मिट्टी हुई परेशान
आकाश मिट्टी का हाथ पकड़ता है लेकिन मिट्टी उसे पकड़ने भी देती है और कहती है वो हॉस्पिटल से आया है अभी। वही दूसरी तरफ चिराग़ आता है अपने पापा से मिलने के लिए। आकाश चिराग के साथ मस्ती करता है। वही मिट्टी उसे रोकती है और अपने गोद में उसे चिराग लेने के लिए कहता है। मिट्टी उसे लेकर प्यार करती है और पापा मिट्टी की तारीफ करते है। ये बात स्मिता और रोहित को पसंद नहीं आती है। आकाश घर की शांति को देखकर कहता है आज पार्टी करने की जरूरत है। वही कुलजीत कहती है, घर में पूजा होगा और कुछ भी भी आकाश कमरे में आराम करने चले जाता है। मिट्टी ये देखकर कहती है कितनी आसानी से ये नाटक कर लेता है ? मिट्टी घर में मिठाई देता है और उसे खोलने की बात करती है। मिट्टी को मिठाई में एक लेटर दिखता है। जिस पर लिखा होता है सच जानने के लिए उसे मुंह मीठा करना होगा। आकाश अपने घर में आकर शांति से बैठता है और खुश होता है कि अपने अंदर के जानवर को उसे शांत करना होगा। क्योंकि, तूफान थम गया है लेकिन वो जो भी है जो आकाश को मारना चाहता है। उसका पता अभी तक नहीं पाया है। मिट्टी लेटर को लेकर परेशान हो जाती है और पुष्पा से पूछती है कि मिठाई दिया किसने है ? पुष्पा बताती है उम्र में आपसे छोटी थी और सामने वाले घर से आई है मिठाई।
आकाश और मिट्टी अनबन
रात में मिट्टी इन सभी चीजों को लेकर परेशान हो जाती है कि वो कौन है ? जो इतना सब कुछ जानती है ? मिट्टी के पास आकाश आता है कुछ प्यार भरी बातें करने के लिए। मिट्टी को आकाश कहता है, उसने ही डिसाइड किया था ना ? मिट्टी कहती उसे समझते समझते कही सात साल ही मिट ना जाए। आकाश अपनी मजबूरी को बताता है कि उसे आने में दो मिनट की देरी होती तो वो मर जाता है। मिट्टी को याद आते रहता है किस तरह उसने पृथ्वी और आकाश की बात सुनी थी। मिट्टी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं होती है। आकाश मिट्टी को शांति से बात करने के लिए कहता है। लेकिन मिट्टी मना कर देती हैं। आकाश उसे पूछता है क्या उसने माफी नहीं किया है ? आकाश से मिट्टी कहती है उसने अपराध किया है। आकाश उसे सजा देने के लिए कहता है। लेकिन मिट्टी कहती है जब तक उसे सवाल के जवाब नहीं मिलेंगे तब तक वो भी जाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
सुहाना याद करती है कि किस तरह से आकाश ने उसके साथ गलत काम किया था ? मिट्टी और सत्येंद्र दोनों ही आकाश के खिलाफ सबूत ढूंढने की कोशिश करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 24th October 2025 Written Update : देशमुख परिवार का रामायण, कुलकर्णी का हुआ बुरा हाल
Dhaakad Beera 24th October 2025 Written Update: किशमिश हुई दुष्यंत से परेशान, सम्राट को करिश्मा की जुगलबंदी
Kiran Rao News Update: Read about Kiran Rao and Her Perspective on Outsiders & Nepo Kids
Abhinav Kashyap News Update: Read about Director Abhinav Kashyap
Rohan Sippy News Update: Read about Director Rohan Sippy
Arshad Warsi News Update: Read about Arshad Warsi on Munnabhai 3