Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 13, 2025 03:17 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी ने आकाश का सच सामने लाया है। वही दूसरी तरफ सिमरन पर मंडरा रहा है खतरा।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी नैना और उसके बच्चे को लेकर परेशान हो रही होती है। तब आकाश वहां आता है मिट्टी से बात करने के लिए। लेकिन मिट्टी उसकी बात सुनती नहीं है और कहती है उसने जो भी किया है माफी के लायक नहीं है। आकाश मिट्टी को सबके सामने लेकर आता है। वही आकाश सबको बताता है कि मिट्टी ने उसके दुश्मनों से हाथ मिला लिया है। ये सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते है।
टूट गया मिट्टी और आकाश का रिश्ता
आकाश मिट्टी को ये सब करने से मना करता है और कहता है ये सब बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। तब तक उसे फोन आता है और आकाश बाहर चले जाता है। रोहित मिट्टी को घर से निकल जाने को कहता है लेकिन मिट्टी कहती है शायद उसने घर के पेपर देखें नहीं है इसलिए इतना कुछ बोल रहे हो ? देखें होते तो ऐसा कुछ नहीं होता। आकाश की मां भी मिट्टी पर चिल्लाती है और कहती है ये उसने क्या किया है ? वही आकाश मिट्टी को सिग्नेचर वापस लेने के लिए कहता है और कहता है अभी भी सब उसके कंट्रोल में है। अगर उसने सिग्नेचर वापस लिया तो सब ठीक हो जाएगा। वही दुसर तरफ पृथ्वी बेदी सिग्नेचर देखने के लिए वहां जाता है। जहां आकाश के दुश्मन मिट्टी के सिग्नेचर दिखाने के लिए पृथ्वी का मजाक उड़ाते है। आकाश इतने देर में मिट्टी पर हाथ उठाता है और मिट्टी उसे रोक देती है। वो कहती है सात साल तक वो एक झूठ के साथ जी रही थी और वो सब सच बाहर आ गया हुआ है। चिराग वहां आता है और कहता है उसे अपनी मां के साथ ही सोना है। सिमरन अपनी बहन के पास आती है और कहती है उसने कहा था ना मिट्टी मल्होत्रा साथ देगी। वही हुआ है आज। चाचा जी ये बात सुन लेते है और सिमरन से पूछते है उसने क्या बताया है मिट्टी को ? चाचा जी वहां से सिमरन को लेकर चले जाते हैं।
आकाश ने मांगी माफी
मिट्टी को रोहित अंदर चिराग को ले जाने से मना करता है और कहता है, इस औरत के साथ इस घर का बच्चा नहीं रहेगा। ऐसे में मिट्टी आकाश को सच बताने के लिए कहती है ओर कहती है झूठ कौन बोल रहा है पता चलना चाहिए ना सबको ? नैना सिंह का बच्चा या हमारा रिश्ता ? ये सुनकर सभी के होश उड़ जाते है और चिराग कहता है किसका बच्चा ? चिराग को स्मिता अंदर लेकर जाने के लिए कहती है। आकाश घरवालों को कहता है उसे अकेले में बात करनी है मिट्टी से सभी लोग चले जाओ। सत्येंद्र न्यूज देखता है जिसके बाद वो आकाश के घर पुलिस को पहरेदारी के लिए भेजता है। क्योंकि इस वक्त मिट्टी की जान खतरे में है। वही बाबा उसे कहते है उसके सतह ऐसा कुछ भी मत करना जिसे उसका सर नीचे हो जाए। आकाश मिट्टी को कहता है उसका रिश्ता सबसे कमजोर घड़ी में आकर टूट रहा है और ऐसा होना भी सही नहीं है। सिग्नेचर अग्र वो ले लेगी तो सब ठीक हो जाएगा। मिट्टी सपोर्ट और सिग्नेचर दोनों ही चीजों से अपना हाथ पीछे लेने से मना करती है और कहती है तीर कमान से निकल गया है। अब कुछ नहीं होने वाला है। यहां आपका पैसा भी काम नहीं करेगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
आकाश हॉस्पिटल में एडमिट होता है और आकाश के पापा ये अब के लिए मिट्टी पर आरोप लगाते है और तभी वहां सत्येंद्र की मुलाकात होती है मिट्टी से। वो उसे समझाता है आकाश के पास सब कुछ है। उसका क्या ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Binddii 16th October 2025 Written Update: दयानंद गिरा शरद के पैरों में, माही पहुंचा बिंदी के घर
Sampoorna 16th October 2025 Written Update : क्या सुहाना का है कोई रिश्ता आकाश के साथ ? उलझनों में मिट्टी
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai