Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 29, 2025 10:18 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, केपी का वकील यानी राणा यह दावा करता है, कि मेघा अपने पुराने पति के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसी के साथ वह कई गंभीर आरोप लगाता है, जिसे सुनकर अर्जुन चिढ़ जाता। अचानक अर्जुन पीछे से आता है और वह अपने ही पिता के वकील के साथ मारपीट करना शुरू कर देता है। यह सब देखकर जज भड़क जाता है और वह अर्जुन को बाहर बैठने का आदेश देता है। इसके अलावा सुनवाई के लिए अगली तारीख दी जाती है। कोर्ट के बाहर मेघा अर्जुन का हाथ थामती है और उसे सच बताने की कोशिश करती हैं, मगर अर्जुन के दिल में अभी-भी अपने पिता के लिए भरोसा जिंदा है।
जबकि नवजोत और केपी राणा से माफी मांगते हैं और केस को लगातार लड़ने की गुजारिश करते हैं। राणा में उनसे साफ कर दिया है, कि दिन-प्रतिदिन केस और भी ज्यादा उलझता जा रहा है और अब उन्हें केपी को बचाने के लिए सारे सबूत और गवाह निपटाने होंगे। नवजोत अब मेघा के पीछे गुंडे भेजती हैं, जो उसके साथ लड़ाई करते हैं। हालांकि, इस गुंडे का चेहरा मेघा के सामने आ गया है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor