Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 26, 2025 07:15 PM IST
इस दिन करेंगे Salman Khan प्रोमो शूट, जल्द देगा टीवी पर दस्तक
कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों सुर्ख़ियों का हिस्सा बना चूका है। आए दिन शो को लेकर मेकर्स नए - नए अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे है। इस बीच ही सोशल मीडिया पर मेकर्स ने कल बिग बॉस 19 की पहली झलक शेयर की थी। जिसके बाद फैंस की एक्ससाइटमेंट सातवें आसमान पर जा चुकी है। वही अब सलमान खान कब इस शो का प्रोमो शूट करेंगे चलिए जानतें है।
इस दिन करेंगे एक्टर प्रोमो शूट
बताया जा रहा है कि, एक्टर सलमान खान इस शो का प्रोमो 29 जुलाई के आसपास शूट करेंगे। वही इस बार बिग बॉस के घर का थीम हर बार की तरह से हट कर रहने वाला है। इस बार घर कंटेस्टेंट या भाईजान नहीं बल्कि AI से चलने वाला है। इस बार शो में AI का बहुत बड़ा योगदान रहने वाला है। AI बेस्ड यह थीम उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। AI बेस्ड घर को लेकर फैंस की ख़ुशी सातवें आसमान पर है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के यह शो का प्रोमो 29 जुलाई को शूट करने वाले है। इतना ही नहीं बिग बॉस के सितारों को यह भी ताकत दी जाएगी जिसे से वो घर के सदस्य को बाहर का रास्ता दिखा सकते है।
सिर्फ तीन महीने होस्टिंग करेंगे सलमान खान
बिग बॉस 19 का ये सीजन पांच महीने तक चलने वाला है और शुरूआती तीन महीने सलमान खान होस्टिंग करेंगे। जिसके बाद बाकि के दो महीने घर वाले होस्टिंग की कमान को संभालेंगे। सलमान खान का ये शो बेहद मजेदार रहने वाला है बाकि सारे सीजन से ऐसे में ऑडियंस इस सीजन को कितना प्यार देती है यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।