Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 14, 2025 07:24 PM IST
गलत रूमर्स फ़ैलाने वालों को Ankit Gupta ने दी धमकी, कहा - लिया जाएगा लीगल एक्शन
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि, एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी से ब्रेकअप करने के बाद एक्टर किसी मिस्त्री गर्ल को डेट कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, वायरल हो रहे वीडियो पर एक्टर अंकित गुप्ता के फैंस भी तरह - तरह से कमेंट कर रहे थे लेकिन, अब एक्टर ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ दी है।
सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट किया जारी
एक्टर अंकित गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है, जहाँ उन्होंने ने कहा है - एक समय आता है जब आप की चुपी को आपकी सहमति समझ ली जाती है लेकिन, यह सहमति बिलकुल भी नहीं है, पिछले कुछ समय से मैंने अपने खिलाफ कई रूमर्स सुने है एडिटोरियल्स बनते देखा है लेकिन मैं आपको बता दूँ , इन सब बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। मुझे एक ऐसे शख्स के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे मैं जनता तक नहीं हूँ। क्यूंकि वो एक ही फ्रेम है। मैं आपसे यही कहना चाहता हूँ इन सभी बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ परेशान करने वाली बात है।
लीगल एक्शन देने की दी धमकी
इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने कहा - ये कोई पहली दफा नहीं है जब ऐसा हुआ है इसे पहले भी गलत कंटेंट और रूमर्स सामने आए है। अगर अब मैंने अपने अगेंस्ट कोई भी झूठी खबरें पढ़ी या किसी प्लेटफॉर्म ने उसे चलाया तो उस पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। जिसमें मानहानि का मामला भी शामिल है। एक्टर ने कहा मै एक बहुत प्राइवेट इंसान हूँ। मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश आप बार - बार ना करे। किसी भी वीडियो या कंटेंट को फॉरवर्ड करने से पहले सच जान ले क्या सच है और क्या झूठ।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor