Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 27, 2025 01:54 AM IST
Dil Ko Tumse Pyaar Hua Spoiler: स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में (Dil Ko Tumse Pyaar Hua ) बेहद निराला ट्विस्ट देखा जा रहा है, जहां दीपिका ने फैसला कर लिया है, कि अब वह फिर कभी मित्तल हाउस नहीं जाएगी। दरअसल, चिराग को चंदू यानी चांदनी का सच पता चल गया है और उसे ऐसा लगता है, कि दीपिका ने उससे पैसों के लिए यह सच छुपाया था। अब दीपिका ने फैसला किया है, कि वह चंदू को लेकर शहर छोड़ देगी। दीपिका हॉस्पिटल जाकर चंदू का बर्थ सर्टिफिकेट लेती हैं, मगर उसके हाथ उसका फाइल लग जाता है। अब दीपिका को यह सच पता चल गया कि उसने दो जुड़वीं बच्चियों को जन्म दिया था। वहीं दूसरी ओर लावण्या, ओमकार और नीलिमा मिलकर दीपिका को फिर से घर में लाने की योजना बनाते हैं। इस बार उन्होंने जान्हवी की गोदभराई के जरिए दीपिका को घर में बुलाने की तैयारी की है।
लावण्या जान्हवी से कहती है, कि वह दीपिका को अपनी गोदभराई में बुलाए और वह बिल्कुल लावण्या के कहे अनुसार करती है। जबकि दीपिका अब अपनी दूसरी बच्ची को खोजने में जुट गई है। वह मित्तल हाउस जाती है और इस बारे में लावण्या से बात करती हैं, मगर वह इस बात से अनजान है, कि इन सबके पीछे उसी का हाथ है। जल्दी ही गोदभराई की रश्म शुरू होती हैं, जहां दीपिका जान्हवी की गोदभराई करती है। दीपिका के बार मिश्का गोदभराई करने के लिए आगे बढ़ती है, मगर उसे ऐसा करने से रोक दिया जाता है। दरअसल, गोदभराई का रश्म विवाहित स्त्री ही कर सकती हैं, जिससे दीपिका को यह सच भी पता चल गया कि चिराग और मिश्का पति-पत्नी नहीं है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि दीपिका को शक होता है, कि उसकी दूसरी बच्ची रागनी है। वह रागनी का डीएनए टेस्ट कराती है और वह रिपोर्ट लेने के लिए हॉस्पिटल में जाती है। हॉस्पिटल का स्टाफ उसे डीएनए रिपोर्ट देता है, जिसे देखने के लिए दीपिका काफी ज्यादा उत्साहित है। हालांकि, इस बारे में मिश्का को पता चल गया कि दीपिका पूरी सच्चाई के तह तक जाना चाहती है। जैसे ही दीपिका के हाथ रिपोर्ट लगता है, वैसे ही मिश्का सफाई कर्मचारी बनकर उस रिपोर्ट पर पानी फेर देती है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और शो से जुड़ी ताज़ा अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat challenges Malika during the Hariyali Teej function while Vikrant confronts his guilt. Will Mannat's bold move win Vikrant's love back?
Anupama narrowly misses meeting Rahi at the ashram. Sarita quits the competition after a heated clash. Will destiny finally unite Rahi and Anupama?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Abhira pushes Maira away to protect herself, unaware it breaks both their hearts. Meanwhile, Charu’s death shocks Kiara, and Armaan lands in the hospital.