Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 02:11 AM IST
Dhartiputra Nandini Fame Aman Jaiswal Dies in Road accident: पिछले कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लगातार चौंकाने वाली ख़बरें आ रही है, मगर इस बार एक बुरी खबर ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। हम बात कर रहे हैं, टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की, जो दुर्भाग्य से अब इस दुनिया में नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता रोड़ ऐक्सिडेंट के शिकार हुए और फिर जब उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया। अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता को कामा हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है।
कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि 23 वर्षीय अभिनेता एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे, तभी जोगेश्वरी हाईवे में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से अभिनेता बूरी तरह घायल हो गए और हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते मृत घोषित किया गया।पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर शिकंजा कस दिया है और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
अमन जायसवाल का करियर
'धरतीपुत्र नंदिनी' में अमन मुख्य किरदार में नजर आए थे, जिससे उन्हें खास पहचान मिली। इसके अलावा एक्टर ने सोनी टीवी के शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में यशवंत राव फणसे के किरदार से भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं दर्शकों ने उन्हें रवि दुबे और सरगुन मेहता की उडारियां में भी देखा था।
धरतीपुत्र नंदिनी के लेखक धीरज मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि
धरतीपुत्र नंदिनी के लेखक धीरज मिश्रा ने अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया और लिखा, "तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में...ईश्वर कभी कभी कितना क्रूर हो सकता है आज तुम्हारी मृत्यु ने एहसास करा दिया...अलविदा"
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor