Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 31, 2025 09:06 PM IST
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज काजल को लेकर भैया जी से कहता है झूठ।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत भैया जी से होती है। कहां अविराज मंदिरा का नाम लेता है और कहता है मंदिरा की हरकत पुलिस ने देख ली थी और वो जेल में इसलिए गया था क्योंकि, पुलिस की जानकारी उसे देखनी थी कि क्या सच में मंदिरा के बारे में उसे कुछ पता है या नहीं ? अविराज कहता है उसे भैया जी पर पूरा भरोसा है लेकिन मंदिरा पुलिस को कहती है भैया जी ने उसे पैसे दिए थे। काजल की जानकारी निकलवाने के लिए। भैया जी ये सुनकर अविराज पर भरोसा करते है। वही दूसरी तरफ, काजल बिंदी को गले से लगा लेती है और शुभम और लाड़ली से मिलती है।
काजल की माफी
काजल अपने भैया से भाभी के लिए पूछती है और लाड़ली कहती है पापा ने उन्हें रूम में बंद कर दिया है। ये सुनकर काजल उसी रूम में जाती है और भाभी से माफी मांगती है। काजल सुधा के पैरों पर गिर जाती है। लेकिन सुधा उसे माफी नहीं करती है सिर्फ और सिर्फ नाटक करती है। जिसकी वजह से सौरभ के सामने वो उसे माफ कर देती है। भैया जी और अविराज दोनों ही अपनी अगली चाल के लिए प्लान बनाते है कि, कैसे वो अब काजल को जेल भेजे ? ऐसे में बिंदी रंगोली बना रही होती है और माही उसे मिलने वहा आता है। माही अविराज से मिलने के लिए कहता है लेकिन बिंदी कहती है अभी उसकी मां को पता नहीं है कि, अभी भी बिंदी अपने पापा को ढूंढ रही है। ऐसे में माही कहता है कुछ पता नहीं चलेगा टेंशन लेने की बात नहीं है। सौरभ घर में आता है, माचिस ढूंढने के लिए। जहां सुधा उसे देती है लेकिन वो लेता नहीं है। काजल अपने भैया को समझाती है कि, क्या हुआ है ऐसा जो वो भाभी का चेहरा तक नहीं देख रहे है ? सौरभ उसे कहता है तुम्हारी प्यारी भाभी ने सारा सच अविराज को बता दिया है। ये सुनकर काजल परेशान हो जाता है। भैया जी अविराज को उसकी मां को लेकर ब्लैकमेल कर रहे ह क्योंकि, भैया जी सारा खर्चा उठा थे होते है।
काजल हुई इमोशनल
लाड़ली के ड्रेस में फटाके लगे हुए होते है। जहां बिंदी उसकी मदद करती है और फ़टाके को हटा देती है। वही उसकी मां के साथ जो भी हुआ है उसकी जिम्मेदार लाड़ली काजल को बताती है। सुधा काजल से कहती है तूने इतने कांड किए है उसका कुछ नहीं ? और एक मैने सच क्या बता दिया राय का पहाड़ बन गया है ? काजल उसे माफी मांगती है और कहती है, उसकी वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ा है उसे। भैया जी अविराज को किडनैप करने के लिए कहते है। इस बात के लिए अविराज तैयार नहीं होता है। भैया जी को अविराज समझाता है और कहता कोई सबुत है उसके पास वो लेना जरूरी है। नहीं तो कोर्ट की पेशी में सब खराब हो जाएगा। अविराज की ये बात को भैया जी समझते है। वही दोनों का एक दूजे के लिए विश्वास डगमगाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल को भैया जी किडनैप करने के लिए कहते है और ये काम अविराज ही करता है। बिंदी अपने मामा को फोन करती है और बताती है कि किस तरह उसकी मैया मिल नहीं रही है और किडनैप हो गई है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।