Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 24, 2025 02:08 PM IST
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल एक बार फिर अपनी बिंदी के लिए परेशान हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अविराज से होती है। जहां अपने आदमी को अविराज सौरभ और दामिनी को उसकी बातें सुनने को कहता है, अविराज को ये बात पता चलता है ओर सोचता है कि चिप उनके पास ही है और बैग की तलाशी करनी पड़ेगी। जिस चाय की टपरी पर वो रहते है। वही अविराज दूर से पत्थर फेंक देता है। जिसकी वजह से सौरभ उनके बैग की तलाशी ले सकें। दुकानदार पर सबका ध्यान जाता है और बिंदी वहां कहती है वो ठंडा पानी लेकर आती है ताकि राहत उसे मिले। अविराज इतने देर में बैग की तलाशी लेता है। वही अविराज का आदमी बार - बार दामिनी को धक्का देता है जिसकी वजह से दामिनी उसे दूर रहने को कहती है। सौरभ के बैग में अविराज को चिप नहीं मिलता है। बिंदी का भी ध्यान उसकी तरफ नहीं जाता है। भैया जी कंचन को लेकर परेशान रहते है कि, वो कोमा से बाहर आ गई हुई है।
अविराज की मुश्किलें
भैया जी अविराज से बात करने की कोशिश करते है लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा होता है। भैया जी कंचन से मिलने का सोचते है। काजल को परोल से रिहा करवाने की बात सुनकर अविराज और भी ज्यादा परेशान होता ह क्योंकि ये सच सामने आते ही, दोनों जेल चले जाएंगे। अविराज को लगता है चिप काजल के पास होगा क्योंकि ये सब उसके वजह से हुआ है। सुधा घर की साफ सफाई करती है। क्योंकि शुभम ने माही को आज घर पर बुलाया होता है। भैया जी कंचन से बात करने के लिए हॉस्पिटल पहुंचते है। जहां डॉक्टर को भैया जी धमकाते है और कहते है इसे होशए लाने के लिए। काजल के बारे में कंचन से पूछा जाता है। जहां वो काजल बिंदी कहती है, भैया जी को समझ नहीं आता है ये क्या बोल रही है ? भैया जी उसे पैसे देने की बात करता है लेकिन कंचन की यादाश चली गई होती है और वो भैया जी से काजल बिंदी और चुड़ी मांग रही होती है। क्योंकि उसे ये सब जानना होता है। बिंदी और शुभम काजल के बारे में बता करते है। लेकिन तभी सुधा उसे बाहर जाने को कहती है क्योंकि यहां माही आने वाला है और बात यहां जेल की नहीं होगी। बिंदी को बार - बार काजल की बात याद आती है कि उसके पापा ने उसकी मां को जेल पहुंचाया है। माही घर आता है और सुधा की तारीफ करता है। जहां शुभम से माही बिंदी के बारे में पूछता है। कंचन की हालत को देखकर भैया जी डॉक्टर को बुलाते है। भैया जी उसे डराते है कि वो सच नहीं बताई तो उसका काम नहीं होगा। डॉक्टर यादाश्त की बात बताती है जिसे सुनकर भैया जी डर जाते है।
अविराज ने डराया काजल को
काजल को याद आते रहता है कि किस तरह बिंदी उसे सवाल कर रही होती है। बिंदी जेल में बनाई एक तस्वीर को देखती है। जहां उसे लगता है यही उसके पापा है। बिंदी अपने गुड़िया से सवाल जवाब करती है कि वो इतने बुरे क्यों है ? काजल के डेकोरेशन की सभी तारीफ करते है। रंगों की धूल की वजह से काजल की आंखों में भी धूल चले जाते है और तभी वहां अविराज आ जाता है। जहां दोनों के बीच एक मोमेंट देखने को मिलता है। लेकिन काजल को अविराज अपने से दूर कर देती है। अपने प्लान को जानने के लिए काजल के करीब आने का प्लान अविराज बनाता है। वही काजल को समझ नहीं आता है कि वो बार - बार क्यों करीब आ रहा है ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल को अविराज सच बताने की धमकी देता है और इतने में जेलर वहां आकर काजल को बचा लेती है। माही और बिंदी अब बिंदी के पापा को ढूंढने की कोशिश करते है। जहां बिंदी की मुलाकात अविराज से हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 24th October 2025 Written Update : देशमुख परिवार का रामायण, कुलकर्णी का हुआ बुरा हाल
Dhaakad Beera 24th October 2025 Written Update: किशमिश हुई दुष्यंत से परेशान, सम्राट को करिश्मा की जुगलबंदी
Kiran Rao News Update: Read about Kiran Rao and Her Perspective on Outsiders & Nepo Kids
Abhinav Kashyap News Update: Read about Director Abhinav Kashyap
Rohan Sippy News Update: Read about Director Rohan Sippy
Arshad Warsi News Update: Read about Arshad Warsi on Munnabhai 3