Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 25, 2025 02:53 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, राही और प्रेम के बीच अनबन हुई तो वही दूसरी तरफ, प्रार्थना ने दे दी है माही को धमकी।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा देविका से बात करती है और उसे बताती है देविका कि जया देखते ही देखते उसकी जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हुई है। जया की मां नहीं है अब ऐसे में देविका का ये फैसला अनुपमा को बहुत अच्छा लगा है। अनुपमा अनुज और राही संग कुछ पलों को याद करती है। अनुज और राही को याद करके अनुपमा इमोशनल हो जाती है और अब उसे डर लगने लग जाता है कि, कही कुछ होने वाला तो नहीं है ? देविका उसे समझाती है कि, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
माही और गौतम आए करीब
माही गौतम को देखकर उसके पास आने की कोशिश करती है। लेकिन तब तक गौतम देखता है माही को करेंट लगने वाला है ऐसे में माही को वो रोकने के लिए जाता है। दोनों एक एक दूजे के करीब आ जाते है। ऐसे में अंश और प्रार्थना दोनों वहां आते है और अंश ये देखकर गौतम पर गुस्सा करता है। पराग और वसुंधरा में बिजनेस को लेकर बहस होती है। जहां पराग कहता है शायद अब उसकी मां को भरोसा नहीं रहा है। ऐसे में वो बिजनेस को पार्टनरशिप कर रहा है। जिसमें अंश भी हिस्सा बनेगा। वसुंधरा को ये बात पसंद नहीं आती है और इस पार्टनरशिप में अंश नहीं बल्कि गौतम को वो हिस्सा बनाने की बात करता है। माही उसे समझाती है कि गौतम ने कुछ गलत नहीं किया है मेरी जान जाने वाली थी। इसलिए उसने मुझे बचाया है और कुछ नहीं। प्रार्थना उसे वॉर्न करती है और इस बीच ही प्रार्थना और अंश की बहस हो जाती है। माही गौतम के पीछे जाती है, उसके चोट पर दवा लगाने। अनुपमा घर में सबको बधाई देती है नए वर्ष की और देखती है कि, ईशानी अभी भी फोन पर लगी हुई है। एक बार वो समझाती है लेकिन दूसरी बार उसे देविका रोक देती है। पाखी को अनुपमा उसकी तबियत का पूछती है। ऐसे में ईशानी मना करती है उसको बाहर नहीं जाना है। लेकिन पाखी उसे जिद्द करती है कि उसे जाना ही होगा। अनुपमा को लगने लगता है क्या सच में अब ठीक है या फिर ऐसा ही लग रहा है उसे ? राही अपने लुक को लेकर प्रेम से तारीफ करने को कहती है लेकिन प्रेम का ध्यान उसपर नहीं रहता है। ऐसे में दोनों में बहस हो जाती है। हालांकि दोनों प्रेम इस वक्त राही से मजाक कर रहा होता है।
माही और प्रार्थना की बहस
माही गौतम को चोट पर दवा लगाती है और इस बीच ही वो अपने प्यार को लेकर कहती है कि वो अब गौतम से प्यार करने लगी है। ऐसे में प्रार्थना ये बात सुन लेती है और कहती है, ये कभी नहीं सुधर सकता है। अगर गौतम अपनी हरकत से सुधरा नहीं तो, वो अनु मां को बता देगी। माही कहती है जिसे जो बताना है वो बता दे। हम कोई बच्चे नहीं है। पूजा की शुरुआत होती है और सभी मिलकर गाना गा रहे होते है। ऐसे में जया को अनुपमा इस पूजे का महत्व समझाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दिवाली के मौके पर वसुंधरा अनुपमा को ताने मारती है कि, आपको मुंबई जाना चाहिए। आपके सपने इंतजार कर रहे है। यहां सब अपना - अपना देख लेंगे। ऐसे में माही गौतम के सतह फेस्टिवल सेलिब्रेट करती है और ये अब अनुपमा देख लेती है। अनुपमा से प्रार्थना कहती है, बात अब हद से ज्यादा आगे बढ़ गई है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 25th October 2025 Written Update : तेजस के शो रूम पर आया खतरा, रोशनी और तेजस में हुई बहस
Ibrahim Ali Khan News Update: Read about Ibrahim Ali Khan & His Debut Film
Shahrukh Khan News Update: Read about Shahrukh Khan's Cameo in Alpha
Satish Shah News Update: Read about Actor Satish Shah Passes Away at 74
Gulshan Devaiah News Update: Read about Gulshan Devaiah Take on Nepo Kids
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update