Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 22, 2025 07:46 PM IST
Aarti Anjali Aswathi 21st October 2025 Written Update On SerialBooster.com
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, अंजलि सगाई को लेकर नया प्लान बनाती है। जहां उसका गुस्सा फूट जाता है, कली पर।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड की शुरुआत वेद और आरती से होती है। जहां वेद आरती के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है। वही, वेद आरती को एक बेहद ही खूबसूरत सा तोहफा देता है। लेकिन आरती उसे लेने से इंकार कर देती है। वेद उसे समझाता है कि वो उसका हक है और इस दिवाली वो उसे एक और सरप्राइस देने वाला है। आरती और वेद दोनों ही अपने सगाई के लिए बहुत खुश होते है।
अंजलि और साधिका की बहस
अंजलि के घर साधिका दिवाली की गिफ्ट भेजी होती है। जहां अंजलि को समझ नहीं आता है कि ये गिफ्ट किसने भेजे हुए है ? साधिका अपने ड्राइवर से कहकर अंजलि से बात करती है और उसे बताती है कि आरती और वेद की सगाई हो रही है और सगाई दिवाली के लिए उसने समान भेजे हुए है। साधिका को पता होता है कि, अंजलि उस गिफ्ट को नहीं लेने वाली है। साधिका अंजलि से कहती है उसने कभी भी फर्ज नहीं निभाया है, लेकिन उसके पापा ने नानू का फर्ज निभाया है। इसके लिए उन्हें इस सगाई में आना चाहिए। इस बात से पदमा भी राजी हो जाती है और गणेश अवस्थी के कपड़े वो रख लेती है। जिसके बाद सारे समान को वो लौटा देती है। पदमा अंजलि को समझाती है कि आपके पापा आपसे जितना प्यार करते है उतना ही वो आरती से भी करते है। इसलिए उनका हक मत लीजिए। अंजलि पदमा को लेकर कुछ नहीं कहती है। सगाई के पार्टी की शुरुआत होती है और एक - एक राघव सिंह राजपूत सबका स्वागत करते हैं। सगाई का हिस्सा गणेश अवस्थी भी बनते है लेकिन वो राघव सिंह राजपूत का दिया हुआ कपड़ा नहीं पहनते है।
राघव और गणेश अवस्थी की बहस
नानू इस परिवार में सिर्फ आरती की वजह से हिस्सा लेते है और इस बीच ही राघव उनके कपड़े को लेकर उनका मजाक बनाता है और कहता है, आज के दिन उसके दिए हुए कपड़े पहनने चाहिए थे उसे ? गणेश अवस्थी कहता है आज अंजलि और आरती की वजह से वो यहां है।राघव कुछ भी नहीं करता है। वही गणेश अवस्थी उसका मजाक बनाता है, और कहता है समय आने पर उसे अपना अपना बाप बनाना होगा। अंजलि दूसरी तरफ रवि को उस पार्टी में ले जाने का सोचती है। पंकज उसे मना करता है ऐसे करने से लेकिन अंजलि किसी की सुनती नहीं है। पार्टी की शुरुआत होती है, जहां जश्न का माहौल होता है और सभी लोग जमकर डांस करते है। अंजलि रवि के लिए कहती है सभी खूनी वहां होंगे और कातिल का पता आसानी से लग जाएगा और सगाई भी नहीं होगी। कली इस बीच ही अंजलि को उल्टा सीधा कहती है, और अंजलि का गुस्सा उस पर फूटा जाता है वो कहती है उसने वचन दिया था नहीं तो अभी के अभी वो इस केस को छोड़ देती।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आरती की सगाई में अंजलि आती है पुलिस को लेकर। वही अंजलि रवि उस शख्स की पहचान करने के लिए कहती है, जिसने उसे पैसे दिए होते हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।