Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 09, 2025 01:12 PM IST
9th July 2025 Mannat Written Update: मन्नत ने दिया अपनी बेगुनाही का सबूत, विक्रांत ने मांगी माफी, लौट आई हरलीन ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि अब विक्रांत के सामने मन्नत ने अपनी सच्चाई ला दी है। जिसके बाद अब विक्रांत का गुस्सा उसकी मां पर फूट गया है।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, एपिसोड की शुरुआत मन्नत और सारे परिवारवालों से होती है। जहां मन्नत विक्रांत को कहती है मैने कुछ नहीं किया है आप मेरी बात मान लीजिए नहीं तो, आपके परिवारवालों के लिए सही नहीं होगा। विक्रांत मन्नत की बात सुनता नहीं है और कहता है। मुझे ये सच्चाई जाननी है क्योंकि, मेरे मना करने के बाद भी तुमने ये कर दिया है। नीतू मन्नत पर गुस्सा करती है और उस पर हाथ उठाने की कोशिश करती है। मन्नत नीतू को रोकती है और कहती है खबरदार ये करने की हिम्मत कैसे हुई आपकी ? नीतू की इस हरकत के बाद मन्नत को गुस्सा आ जाता है और अपनी बेगुनाही का सबूत देने के लिए तैयार हो जाती है। उसे पहले विक्रांत उस शख्स को बुलाता है जिसने नीतू से पैसे लिए होते है। शख्स विक्रांत से पूछता है कि, ये फुटेज आपको किसने दिए ? शख्स मन्नत का नाम लेता है।
श्रुति और नीतू में हुई बहस
मन्नत अपने नाम लेने से हैरान नहीं होती है क्योंकि उसे ये पहले से पता होता है। मन्नत कहती है हर बार की तरह आपने कर लिया विश्वास। क्योंकि मैने कोई भी सबूत नहीं दिए। इसलिए, वही तब मन्नत अपना वीडियो दिखाती है जो कहती है कि, वीडियो शुरू होने से पहले मै बता देती हूं कि, मेरे और विक्रांत सर के बीच कुछ भी ऐसा नहीं है। मन्नत नीतू का वीडियो दिखाती है और सारी सच्चाई सामने आ जाती है। जिसके बाद नीतू विक्रांत से माफी मांगती है और कहती है मै सिर्फ और सिर्फ मन्नत की सच्चाई सबके सामने लाना चाहती थी और कुछ नहीं बेटा विक्रांत मुझे माफ कर दे। विक्रांत नीतू से कुछ भी कहने के लिए मना करता है और कहता है कि, आप चाहती थी ना ? सब मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाए मिल गई ना आपको खुशी ? यही चाहती थी ना आप ? रॉनी नीतू से कहता है कि, मुझे नहीं लगा था तुम इस तरह की कोई हरकत करोगी। नीतू मल्ला की ओर देखती है लेकिन मल्ला उसकी कोई भी मदद नहीं करती है और नजर चुराती है। मन्नत अपनी मां को लेकर वहां से जाती है लेकिन श्रृति विक्रांत और नीतू को खरी खोटी सुनाती है। मन्नत श्रुति को शांत होने के लिए कहती है। जिसके बाद विक्रांत श्रृति से माफी मांगता है।
नीतू हुई मल्ला से नाराज
ऐश्वर्या आती है और घर में तमाशा देख कर अपने पापा से पूछती है क्या हुआ अचानक ? पापा जी कहते है नीतू का पर्दाफाश हो गया है। नीतू की वजह से मल्ला और विक्रांत अपना रिश्ता खो बैठेंगे। मन्नत अपने कमरे में जाती है जहां उसकी मां को नीतू पर गुस्सा आया होता है। लेकिन मन्नत शांत करवा देती है। शालिनी मन्नत के पास आती है और उसे एक वीडियो दिखाती है ऐश्वर्या का जोकि, अंजान शख्स होता है। मन्नत सोच में पड़ी होती है कि, अचानक ये कौन आ गया है अब ? ऐश्वर्या को गगन कहता है नीतू ने किया है मतलब मल्ला शामिल है और मल्ला है मतलब तुम शामिल हो। तुमने अपनी तरह ही मेरी बेटी को भी बना दिया है। गगन की मां आती है और ऐश्वर्या पर सारा इल्जाम लगाती है और कहती है मन्नत को इस घर से कैसे निकाले ? वो सोचो पहले। मन्नत इतने देर में ऐश्वर्या के कमरे में आती है मेजबानी की फाइल लेने के लिए। जहां ऐश्वर्या उसे ताना मारती है और कहती है कि, सब तुमने ले लिया लेकिन विक्रांत अब तुम्हे कुछ नहीं मिलेगा। मेजबानी को लेकर मन्नत कहती है कुछ मुझे नहीं चाहिए। क्योंकि मुझे जो चाहिए था वो मिल गया है। मन्नत फाइल्स चेक करती रहती है तभी वहां विक्रांत आता है और मन्नत के पार्टनरशिप की बात करता है मीडिया से जो बात मन्नत भी सुनती रहती है। रात में मल्ला ने कमरे तैयार करवाए होते है। नीतू मल्ला को कहती है आईडिया तुम्हारा था। फंसी मै लेकिन तुमने तो कुछ बोला ही नहीं। मल्ला कहती है मै अगर ऐसा करती तो विक्रांत मेरे से भी बात नहीं करता और हम दोनों को छोड़ कर मन्नत के पास चला जाता।
हरलीन आई वापस
सुबह मल्ला की पहली रसोई होती है। अपने हाथों से मल्ला खाना बनाई होती है लेकिन, मल्ला ये चीज झूठ बोलती है। ऐश्वर्या भी मल्ला का इस झूठ में साथ देती है। खाने के टेबल पर नीतू भी रहती है लेकिन विक्रांत उसे बात नहीं करता है। सलूजा परिवार में हरलीन आती है और ऐश्वर्या का मजाक उड़ाती है। ऐश्वर्या कहती है कि, तुम यहां कैसे आई ? हरलीन कहती है मन्नत यही रहती है तो यही आऊंगी ना। हरलीन बताती है कि, ये खानों की खुश्बू तिवारी स्वीट्स जैसे आ रही है। सभी को समझ जाता है कि, ये खाना मल्ला ने नहीं बनाया है। हरलीन खाने जाती है मिठाई अचानक वो चमच गिरा देती है। ऐश्वर्या को वो उठाने कहती है ऐश्वर्या उसे देती है लेकिन पेट में उसे दर्द होता रहता है। ऐश्वर्या को लेकर सब कहते है कि, तुम ठीक तो हो ना ? ऐसा लग रहा है तुम्हें पेट में दर्द हो रहा हैं। ऐश्वर्या कहती है नहीं मै बिल्कुल ठीक हूं। मन्नत, ऐश्वर्या और हरलीन अपने कमरे में चले जाते है। वही ऐश्वर्या वरुण यानी अपने क्लाइंट के मैसेज का वेट करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला और ऐश्वर्या की बात मन्नत सुन लेती है। जहां वो मल्ला और ऐश्वर्या से कहती है कि, मैं सारी सच्चाई विक्रांत के सामने लेकर आऊंगी मैं। मल्ला मन्नत को धक्का दे देती है। अचानक वही मल्ला की शादी का जोड़ा जल जाता हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
17th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने किया उर्वी को आजाद, गौरी बनी विहान की तागत, उर्वी हुई चाल में कामयाब
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat challenges Malika during the Hariyali Teej function while Vikrant confronts his guilt. Will Mannat's bold move win Vikrant's love back?
Anupama narrowly misses meeting Rahi at the ashram. Sarita quits the competition after a heated clash. Will destiny finally unite Rahi and Anupama?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें