Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 03, 2025 03:08 PM IST
3rd September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा के लिए युवी हुआ परेशान, क्या कथा जाएगी कोमा में ?
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, कथा को गहरी चोट लगने के कारण डॉक्टर का कहना है कि अब शायद कथा चली जाएगी कोमा में।
क्या होगा आज के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत युवी से होती है। जहाँ युवी और बाकि सब कथा को ढूंढ रहे होते है। लेकिन कथा किसी को भी मिल नहीं रही होती है। कई लोगों का मानना है कि, इतनी दूर गिरने से कथा मिल नहीं पाएगी। वही युवी ये बात सुनकर को कथा को याद करने लग जाता है कि, किस तरह से कथा ने उसकी मदद की थी। किस तरह से मॉडल वाला सच सबके सामने आया था। तभी कुछ दूर युवी को कथा मिलती है बेहोशी की हालत में। युवी कथा को उठाने की कोशिश करता है और देखता है उसे दोनों तरफ से ब्लीडिंग हो रही है। जल्दी - जल्दी युवी और बाकि सब कथा को हॉस्पिटल लेकर जाते है।
कथा जाएगी कोमा में ?
कथा का ऑपरेशन शुरू हो जाता है और वही तभी वहां पर श्लोक और उसकी पत्नी आते है। युवी की हालत कथा को लेकर खराब हो जाती है और बार - बार वो यहीं सोचता है कि किसी तरह बस कथा को होश आ जाए। कथा को लेकर डॉक्टर कहते है सिर में स्वेलिंग है और खून ज्यादा बह गया हुआ है। बाकि आपको सीनियर डॉक्टर कल बता देंगे। युवी कहता है सीनियर डॉक्टर है किधर ? वो इस वक़्त यहाँ क्यों नहीं है ? मेरा भाई पुलिस में है कम्प्लेन कर दूंगा मैं। डॉक्टर कहते है उन्हें हमने कॉल किया था लेकिन उन्होंने उठाया नहीं है। युवी उसे डॉक्टर का एड्रेस मांगता है और श्लोक युवी डॉक्टर को लेने उसके घर जाते है। घर के सर्वेंट युवी पर चिल्लाते है लेकिन डॉक्टर को लिए बिना वो नहीं जाएगा ऐसा कहता है। डॉक्टर बाहर निकलते है और युवी उनका हाथ पकड़ कर लेकर हॉस्पिटल चला जाता है।
कथा के लिए युवी की कोशिश
हॉस्पिटल में डॉक्टर का गुस्सा फुट जाता है और वो कहते है ऐसी कौन सी मज़बूरी थी ? सभी लोग रिक्वेस्ट करते है और कथा को ठीक करने के लिए कहते है। श्लोक और उसकी पत्नी पूछती है कि ये सब हुआ कैसे है ? परी अपनी गलती बताती है कि तेजस से दूर रहने को कथा ने कहा था फिर भी वो गई वहां पर। परी को सब शांत करवाते है और परी युवी के पास चली जाती है। डॉक्टर कथा का चेकअप करके निकलते है तब तक वो कहते है स्वेलिंग है और उन्हें ज्यादा कुछ दिक्कत आई तो, कोमा में भी वो जा सकती है। सभी लोग ये सुनकर हैरान हो जाते है और युवी कथा से मिलने की परमिशन मांगता है। युवी अंदर जाता है और कथा से कहता है कि, अब से वो ऐसा कोई भी काम नहीं करेगा जिसे उसे कोई तकलीफ होगी। युवी कथा के संग बिताए कुछ पलों को याद करता है और उसे होश में आने को कहता है लेकिन कथा उसकी बात नहीं सुन रही होती है।
युवी को आई माँ की याद
युवी अंदर अपनी माँ की बात को याद करता है कि उसकी विश थी जल्दी से उसके प्लांट में रोज आ जाए लेकिन आया नहीं था। तभी युवी की माँ उसे समझाती है कि किसी भी तरह अगर सचे दिल से प्रे करोगे और बाते करोगे तो विश पूरी होती है। पूरी रात युवी प्लांट से बात करता है और नेक्स्ट मॉर्निंग रोज आ जाता है। यही सोच कर युवी घर पौधों को मांगता है और उसके रूम में सारे प्लांट को रख देता है ताकि कथा से सब बातें करे। डॉक्टर युवी को बुलाते है बिल पर साइन करने के लिए और यकथा वहां से चली जाती है। युवी कमरे में आता है और कथा को वहां नहीं देखता है जिसके कारण वो परेशान हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
कथा इस चोट के कारण नींद में चलना शुरू कर देती है और युवी को डॉक्टर उसे होश में लाने से मना करते है क्यूंकि, और असर हो सकता है इसका। नींद में चलने के कारण कथा को कही चोट ना लगे इसका ख्याल युवी रखता है और गलती से कुछ समान के कारण कथा के पैर के निचे कैची आ जाती है। उसे कथा को बचाने के लिए युवी अपना हाथ रख देता है और कथा उस पर से गुजर जाती है। युवी के हाथों में चोट लग जाती है वही आगे भी युवी जाता है कथा को बचाने के लिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor