Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 03, 2025 07:22 PM IST
3rd September 2025 Mannat Written Update : ऐश्वर्या के प्लान में नहीं फंसी मन्नत, विक्रांत का फूटा गुस्सा मन्नत पर, मल्ला का हुआ पर्दाफाश
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ऐश्वर्या अपने दिमाग से घरवालों को अपनी तरफ कर लेती है। जिसके बाद विक्रांत और मन्नत में बहस हो जाती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ऐश्वर्या से होती है। जहाँ ऐश्वर्या बॉक्स ओपन करती है और ऊँगली कटी हुई उसमे रखी हुई होती है। सब उसे देखकर दर जाते है। जिसके बाद विक्रांत ऊँगली को देखता है और कहता है रबड़ की है टेंशन मत लीजिए। विक्रांत उसमे रखा लेटर पढ़ता है और उसमे लिखा होता है कि अनिरुद्ध को जल्दी निकलवाओ नहीं तो सही नहीं होगा। मन्नत बाहर से आती है और विक्रांत उसे पूछता है कि, वो कहाँ से आ रही है ? मन्नत सच - सच कहती है और बताती है कि, अनिरुद्ध से मिलने जहाँ पुलिस के पास सबूत ना होने के बाद भी उन्हें लेकर गए है। विक्रांत उसे ऊँगली दिखाता है और मन्नत डर जाती है।
विक्रांत और मन्नत की बहस
विक्रांत उसे कहता है ये नकली है। लेकिन ये नोट असली जहाँ वो अनिरुद्ध को बचाने के लिए कह रहे है। मन्नत कहती है मैं नहीं मानती इस चीज को। विक्रांत उसे कहता है तुम बोल क्या रही हो ये तुम्हे भी नहीं पता है। मन्नत कहती है सबूत मैंने भी दिया था कि क्लैन से उसका कोई लेना देना नहीं है। आप लोगो ने मानी बात ? मैं भी ये बात नहीं मानूंगी। दादा जी मन्नत को अब इस केस से दूर रहने को कहते है क्यूंकि ये मल्ला का मैटर है। वरना अनिरुद्ध के खिलाफ वो भी इस केस में उसका नाम डाल देंगे। मन्नत उन्हें कहती है आप बड़े है आपको कुछ भी बोलकर अपमान नहीं करूंगी मैं। ऐश्वर्या बात करने के लिए आती है लेकिन मन्नत वहां से चली जाती है। ऐश्वर्या मन्नत की जिद्द को देखकर कहती है मैं इसे जीतने नहीं दे सकती। विक्रांत के कमरे में श्रुति आती है और मन्नत को लेकर विक्रांत को समझाने के लिए कहती है। विक्रांत कहता है मन्नत बहुत सीधी है वो किसी पर भी भरोसा कर लेती है लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। श्रुति उसे कहती है मुझे टेंशन हो रही है ऐश्वर्या के ससुर जी ने केस कर दिया तो, बवाल हो जाएगा। विक्रांत श्रुति को समझाता है और कहता है ऐसा कुछ भी नहीं होगा वो बात करेगा मन्नत से।
ऐश्वर्या की चाल
ऐश्वर्या अपने कमरे में एक्टिंग को लेकर डांस करती है और कहती है उसकी जैसी एक्टिंग कोई कर नहीं सकता है। इतने में ही गगन वहां ऐश्वर्या के लिए जूस लेकर आता है और पिने को देता है। ऐश्वर्या मना कर देती है और कहती है मल्ला और मन्नत दोनों की जान खतरे में है कैसे वो आराम करे ? गगन से ऐश्वर्या रिक्वेस्ट करती है और कहती है मन्नत भी तुम्हारी ही बेटी है ना ? मल्ला को जैसे तुमने समझाया वैसे मन्नत को भी समझा दो। गगन ऐश्वर्या को शांत करवाता है और कहता है मैं करूँगा बात उसे। मल्ला के लिए गुंडे खाना लेकर आते है लेकिन मल्ला हेल्दी खाना खाती है जिसके उन्हें मेजबानी से सैलेड ले आने के लिए कहती है। गुंडे मल्ला को कहते है कोई देख लेगा हमे वहां। मल्ला कहती है गुंडे ही हो ना ? बचकर आ जाना। अगर ऐसा नहीं किया ना तो अपनी माँ को मैं बता दूंगी। वरुण मन्नत को कहता है मल्ला कोई अता पता नहीं है। मन्नत कहती है ये भी ऐश्वर्या का ही काम है। वही कर रही है जो कर रही है।
विक्रांत का फूटा गुस्सा
वरुण मन्नत को थैंक यू कहता है क्यूंकि, उसने अनिरुद्ध पर भरोसा किया है। इतने ही देर में विक्रांत वहां आता है और वरुण पर उसका गुस्सा फुट जाता है। विक्रांत वरुण को मारता ही और कहता है उसकी हिम्मत कैसे हुई है यहाँ आने की ? मन्नत विक्रांत दूर करती है वरुण से और उसे जाने को कहती है। मन्नत विक्रांत को कहती है उसने ही बुलाया था उसे मल्ला को ढूंढ़ने के लिए। विक्रांत और मन्नत की बहस शुरु हो जाती है और विक्रांत उसे कहता है इस वक़्त तुम क्या कर रही हो ? तुम्हे समझ रहा हैं ? मल्ला को ढूंढ़ना है हमे। मन्नत कहती है कि वो वही कर रही है। विक्रांत चाहता है मल्ला का पता दोनों ही मिलकर लगाए लेकिन मन्नत तो अनिरुद्ध का साथ देती है। मन्नत उसे समझाती है कि वो उसके पिता है। अपने पिता के लिए वो कुछ भी कर सकती है। मन्नत विक्रांत को कहती है उसके पिता के साथ होगा तो वो क्या करेगा ? विक्रांत इस बात पर गुस्सा हो जाता है और कहता है उसे इंसान से मेरे पापा का कपरिसन मत करो। तलाक की डेट को लेकर विक्रांत कहता है कल अगर मल्ला नहीं आई तो पता नहीं डेट कब की मिलेगी ? विक्रांत को मन्नत कहती है औरत को समझना बहुत मुश्किल है जब कोई वो बात सामने लाए तब तक ऐश्वर्या जैसी औरत झूठ को लेकर सामने आ जाती है। ऐश्वर्या मल्ला को फ़ोन करती है और इस बता की जानकारी देती है कि मन्नत और विक्रांत में बहस हो गई है जिसे सुनकर दोनों ही बहुत खुश होते है लेकिन तब तक विक्रांत उसके कमरे में आ जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
मेजबानी मन्नत पहुँचती है और देखती है ये वही सैलेड है जैसा मल्ला को पसंद है। डिलीवरी बॉय बनकर मन्नत मल्ला को ये समान देने जाती है। तब तक मल्ला का मन्नत वीडियो बना लेती है और मल्ला मन्नत को देखकर परेशान हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor