Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 31, 2025 01:17 AM IST
30th July Parineeti Written Update : क्या आदित्य बचाएगा प्रीत की जान ? नीति हुई अपने प्लान में कामयाब ! निशा और आदित्य ने किया जमकर डांस
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां प्रीत गुंडों से घिर गई हुई है। वही दूसरी तरफ आदित्य बचाता है प्रीत की जान।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत आदित्य और प्रीत से होती है। जहां आदित्य प्रीत को जेल्स फील करवाने के लिए प्रीत के सामने निशा के साथ डांस करता है। प्रीत वहां से चली जाती है आदित्य को डांस करता देख। इतने देर में प्रीत घर की ओर जाती है और उसके पीछे गुंडे भी हाथ धो कर पीछे पड़ जाते है। नीति का मैनेजर आदमियों को कहता है जान से मारना है लेकिन मर्डर लगना चाहिए। ये कोई आम लड़की नहीं है। गुंडे कहते है बहुत काम किया है हमने ऐसा आप टेंशन मत लो। मैनेजर की ये बात हरजोत सुन लेती है और वो वहां से भागने की कोशिश करती है। लेकिन तब तक एक वेटर आता है और हरजोत को बेहोश कर देता है। नीति अपनी बेटी के साथ भी डांस करती है। नीति का समझ नहीं आता है बार - बार बदमाश उसका पीछा क्यों कर रहे है। प्रीत भगवान से प्रार्थना करती है कि, बस वो सही सलामत घर चली जाए।
नीति ने बताया निशा को सच
सगाई की रस्म शुरू होने वाली रहती है तब तक नीति पूछती है कि पंडित जी कहां है ? जसलीन कहती है अभी मूहर्त में टाइम है। नीति कहती है वो तो ठीक है लेकिन निशा और आदित्य से अब वेट कहां होगा ? ये लोग ने इतना अच्छा डांस किया है। आदित्य अपने कमरे में जाता है। निशा बहुत खुश होती है क्योंकि आदित्य ने उसके साथ डांस किया होता है। लेकिन नीति उसे कहती है कि, वो प्रीत को जेलस फील करवाने के लिए किया है। निशा का मूड अपसेट हो जाता है। जहां नीति उसे भरोसा दिलाती है कि आज वो घर से बाहर गई है लेकिन अंदर नहीं आएगी। उसकी सारी तैयारियां हो चुकी है। मैनेजर गुंडों को कहता है लाश का फोटो भेजने काम होने के बाद। प्रीत की गाड़ी को एक टक्कर लगती है जिसके बाद प्रीत बच जाती है लेकिन दूसरे टक्कर में प्रीत की कार का एक्सिडेंट हो जाता है। इतने में हरजोत को होश आ जाता है और वो प्रीत को बचाने के लिए निकल जाती है। हरजोत दरवाजा खोलने को कहती है लेकिन, कोई दरवाजा नहीं खोलता है। प्रीत बेहोश हो जाती है और गुंडे को लगता है कि प्रीत मर गई है और वो फोटो मैनेजर को भेज देता है।
मुश्किल में फंसी प्रीत की जान
हरजोत बाहर जाने की कोशिश करती है और धीरे - धीरे उसे खिड़की से रोशनी मिलती है। हरजोत खिड़की से बाहर चली जाती है। मैनेजर के पास प्रीत की फोटो आ जाती है और उसे लगता है सच में प्रीत मर गई है। एक बार फिर से गुंडे को मैनेजर कहता है चेक करों तुमलोग जैसे ही गुंडे प्रीत के पास जाते है। वहां तब तक पुलिस आ जाती है और अपनी जान बचाने के लिए गुंडे वहां से चले जाते है। प्रीत को बेहोश देखकर पुलिस एबुलेंस को कॉल करती है लेकिन कार से प्रीत बाहर चली जाती है क्योंकि, प्रीत के पास गुंडे आ रहे होते है। हरजोत बाहर आकर कॉल करती है आदित्य को जहां हरजोत बताती है कि प्रीत की जान खतरे में है क्योंकि, उसने बात करते हुए सुना था। आदित्य सारी बातें सुनकर परेशान हो जाता है और वो सोचता है प्रीत को बचाने के लिए। आदित्य गौरव और हरजोत मिलते है जहां गौरव को आदित्य सब संभालने को कहता है। गौरव हरजोत को शांत करवाता है और पानी देता है। गुंडे प्रीत को देख लेते है जिसके बाद वो प्रीत का पीछा करते है और उसे जान से मारने की धमकी देते है।
आदित्य ने बचाई प्रीत की जान
गुंडों के बीच प्रीत फंस जाती है और गुंडे जैसे ही प्रीत को चाकू मारने की कोशिश करते है। तभी वहां आदित्य आ जाता है। नीति को उसका मैनेजर प्रीत की तस्वीर दिखाता है और नीति की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
आदित जमकर गुंडों की धुलाई करता है और कहता है ये मेरी क्या है मै इसे नहीं समझा पाया तो तुम क्या समझोगे ? प्रीत और आदित्य बाइक पर बैठकर वहां से चले जाते है। प्रीत निशा को बताती है कि, प्रीत मर गई है। निशा और प्रीत इस बात से बहुत खुश होते है। दादी आदित्य को ढूंढने के लिए कमरे में आती है और हरजोत उसे कहती है कि वो बाथरूम में है। दादी आदित्य के बाथरूम का दरवाजा खटखटाती है लेकिन कोई जवाब नहीं आता है।
क्या होगा अपकमिंग एपीसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आदित्य माता रानी के चरणों से एक धागा लेकर प्रीत के साथ सगाई करता है और चांद सितारों को अपना गवाह बनाता है। घर में सब आदित्य का इंतजार कर रहे होते है। गौरव आदित्य बनकर सगाई में पहुंचता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।