Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 26, 2025 06:17 PM IST
26th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने किया टाइम ट्रैवल, गौरी की गई यादाश, क्या गोलू बचाएगा परिवारवालों की जान
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गोलू भगवान जी से प्रार्थना करता है कि फैमिली की जान बचाने के लिए मेरी मदद करो।
क्या होगा खास आज के एपीसोड में
एपिसोड की शुरुआत गौरी से होती है। जहां अर्जुन गौरी से कहती है हम बचा लेंगे ना सबको ? गोलू भगवान से प्रार्थना करता है और कहता है जिस फैमिली ने मेरी जान बचाने की कोशिश की है। उसकी जान बचाने का मुझे भी एक मौका दीजिए। अचानक गोलू के सिर पर एक बाल आ जाता है और अर्जुन ये बात गौरी को बता देता है।
उर्वी का प्लान हुआ फेल
अर्जुन भाभी से पूछता है गोलू क्या प्रार्थना कर रहा है ? गौरी कहती वो प्रार्थना कर रहा है। गौरी गोलू से पूछती है कि, ये कैसे किया बेटा तूने ? गोलू घड़ी की तरफ इशारा करता है और घड़ी उसे मिलते ही वो समय को मुंडन से पहले वाले दिन पर लेकर चले जाता है। टाइम ट्रैवल को लेकर अर्जुन और गौरी दोनों टाइम को देखकर हैरान हो जाते है। गोलू से पूछते रहते है सब की तूने ये क्या किया है बेटा ? गौरी को तब तक बिल्लू नाई का मैसेज आता है और गौरी को पता चल जाता है कि, मुंडन के एक दिन पहले वाला दिन चल रहा है वो। गौरी उसे कहती है कि अब हमारी गलती हमें सुधारनी है। अर्जुन कहता है अब तो घर में सब होंगे जीजी मां, बड़ी मां और बाकी सब। अर्जुन सबको मिस करने लग जाता है। तब तक चाची आती है चिल्लाते - चिल्लाते। अर्जुन कहता है हमें गोलू को बचाना होगा नहीं तो समय रेखा टूट जाएगी। चाची गौरी और अर्जुन पर चिल्लाती है। गौरी चाची को देखकर बहुत इमोशनल हो जाती है और चाची को गले लगा लेती है। अर्जुन अपनी मां को सो जाने के लिए कहता है तब तक चाची देखती है कि कल के कपड़े आज ही गौरी और अर्जुन ने पहन लिए होते है। गौरी और अर्जुन दोनों कहते है हम ट्रायल कर रहे थे। चाची को अर्जुन भेज देता है सोने के लिए।
गौरी और विहान आ गए
गौरी कहती है अच्छा हुआ तूने भेज दिया अब मैं उर्वी को मजा चखाती हूं। अर्जुन कहता है हम टाइम ट्रैवल कर के आए हुए है। हम किसी के सामने नहीं आ सकते है। बहुत सावधानी से काम करना होगा हमें अब। अर्जुन कहता है गौरी को कि, फ्यूचर वाली गौरी आ जाएगी तो आप क्या करोगी ? गौरी कहती है मार डालूंगी। अर्जुन यही बात समझाने की कोशिश करता है गौरी को। गौरी को बुरा लगता है कि उसका देवर इतनी समझदारी की बात करता है। लेकिन हमें क्या करना है वो तो हमें भी नहीं पता है। गौरी प्लान सोचती है और कहती है मुंडन तो होगा लेकिन किसी और का होगा। सुबह तक हमें इंतजार करना होगा। छुप कर गौरी दोनों को सुला देती है और अचानक गोलू रोना शुरू कर देता है। गौरी उसके लिए किचन में दूध गर्म करने जाती है। तब तक वहां विहान आ जाता है और वो इमोशनल हो कर उसे गले लगा लेती है विहान उसे कहता है कि अभी तक वड़ापाव की बात कर रही थी अब अचानक क्या हो गया ? गौरी कहती है यही बात है और कुछ नहीं। गौरी को ड्यूटी निभाता देख विहान को अच्छा लगता है और कहता है गोलू की वजह से तुम बदल गई हो। पहली वाली गौरी नहीं रह गई हो तुम। पहली वाली गौरी हर बात पर नई डिसीजन बना लेती थी लेकिन अब देखो हर बार आगे का सोचती है। दोनों एक दुसरे के करीब आते है और रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिलता है। विहान गौरी के साथ जाता है लेकिन गौरी मना कर देती है और कहती है। आप बाद में आइए। विहान पूछता है क्यों ? गौरी मन ही मन सोचने लग जाती है कि ये साथ ना आए वही अच्छा है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नानी मां गोलू से डायनों का खात्मा करवाना चाहती है जिसके लिए गौरी और विहान की यादों से गोलू का नामो निशान हटा देती है। घर में फंक्शन होता है और गौरी को खिलौना नजर आता है और वो सोच में लग जाती है कि खिलौना किसका है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa