Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 26, 2025 11:09 AM IST
25th July 2025 Mannat Written Update : विक्रांत ने दिया मन्नत का साथ, मल्ला का सच आया सामने, विक्रांत देगा मल्ला को तलाक
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जेल में मन्नत को विक्रांत मिलने आता है जिसके बाद मन्नत को भरोसा हो जाता है कि, उसके रहते उसकी मां को कुछ नहीं होगा।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत विक्रांत और परिवारवालों से होती है। जहां विक्रांत सभी लोगों पर चिल्लाता है और इंसानियत रखने को कहता है। जहां सारे परिवार वाले मन्नत और उसकी मां को गलत कहते है। नीतू से विक्रांत कहता है अगर इस जगह पर मैं रहता तो क्या करते आप ? नीतू उसे शांत रहने को कहती है। ऐश्वर्या विक्रांत को लेकर समझती है कि विक्रांत का प्यार मन्नत को लेकर जुनून बनता जा रहा जा रहा है। ऐश्वर्या कहती है तुम इतना मन्नत को क्यों सपोर्ट कर रहे हो ? विक्रांत कहता है वो मेरी बिजनेस पार्टनर है और उस जगह आप भी रहते तो मै आपकी भी मदद करता। फैमिली की इज्जत बचाने के लिए विक्रांत ये सब करता है। मन्नत के लिए नीतू और सबसे वो सबूत मांगता है। विक्रांत की बात सुनकर सभी लोग गुस्से में आ जाते है। बॉबी अंकल की बात भी विक्रांत बातों में निकालता है जिसके बाद ऐश्वर्या कहती है तुम्हे जो करना है तुम वो करो लेकिन, मै अपनी फैमिली की इज्जत और बिजनेस बचाने पर काम करूंगी। विक्रांत स्ट्रिक्टली सबको वार्निंग देता है कि, श्रृति के साथ कुछ नहीं होना चाहिए। मन्नत को पुलिस फोन करने के लिए लेकर आती है। जहां श्रुति के पास मल्ला रहती है और वो मन्नत का फोन उठाती है और उसकी मां को जान से मार देने को धमकी देती है। मल्ला मन्नत को फोन करती है और कहती है सोच ले जरा तेरे ना रहते अगर इनके साथ मैने कुछ कर दिया तो ? अगर फ्रूट्स काटते समय मेरा हाथ उनके गले पर चला गया तो ? मन्नत मल्ला को ऐसा ना करने से रोकती है लेकिन मल्ला उसकी बात सुनती नहीं है। मन्नत को एक बार और फोन करना रहता है लेकिन उसे फोन करने नहीं दिया जाता है।
विक्रांत आया मन्नत से मिलने
श्रुति मां को धीरे - धीरे होश आता है और विक्रांत उसके पास आता है। विक्रांत मल्ला को आराम करने के लिए कहता है लेकिन, मल्ला वहां से नहीं जाती है। गगन विक्रांत को आकर कहता है उसकी वकील से बात हो गई है जल्द से जल्द वो मन्नत को बाहर निकाल लेंगे। मल्ला को समझ नहीं आता है कि गगन उसकी इतनी मदद क्यों कर रहा है ? मल्ला वहां से चली जाती है। श्रुति को होश आते ही वो मन्नत के बारे विक्रांत से पूछती है और कहती है तुम्हे कही ये तो नहीं लगता है ना ? मन्नत ने ये सब किया होगा ? विक्रांत कहता है मुझे बिल्कुल भी लगता है मन्नत ने ये सब कुछ किया है। दोनों मन्नत को लेकर परेशान होते जा वही विक्रांत श्रृति मां से कहता है वो मन्नत को घर लेकर आएगा। जाते - जाते वक्त मन्नत के पैर का काला धागा उसे मिलता है। श्रुति कहती है ये मन्नत के पैरों से निकल गया है। पैरों के धागे को वो अपने पास रख लेता है। मन्नत जेल में ऐश्वर्या राय सिंह और उसकी बेटी मल्ला के बारे में सोचती रहती है क्योंकि कही ना कही उसे लगता है ये सब उन लोगों ने ही करवाया होगा। मन्नत तभी देखती है कि विक्रांत उसे मिलने आया होता है। मन्नत बच्चे और श्रुति मां के बारे में पूछती है । विक्रांत कहता है सब ठीक है और श्रुति मां भी ठीक है। विक्रांत को मन्नत कहती है मुझे पता है आपको ऐसा लग रहा होगा कि, मैने ये सब जानबूझ कर किया है। लेकिन विक्रांत कहता है उसे मन्नत पर भरोसा है क्योंकि हर चीजों में सबूत मांगने की जरूरत नहीं है। विक्रांत मन्नत के हाथ और सिर पर चोट देखता है जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है और वो पूरे पुलिस स्टेशन को सर पर उठा लेता है। लेकिन तब तक मन्नत कहती है मै चलते गिर गई थी। दोनों के बीच इमोशनल और क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है। विक्रांत और मन्नत की ये बात मल्ला और ऐश्वर्या राय सिंह भी सुनती है। विक्रांत मन्नत को सिर आगे करने को कहता है और दूसरी बार अपना सिर लड़ाता है। दोनों अपने पुराने दिनों को याद करते है। काला धागा मन्नत के पैर पर विक्रांत बांध देता है और उसकी मां से उसकी बात करवा देता है। विक्रांत मन्नत को भरोसा दिलाता है कि उसके रहते उसकी श्रुति मां को कुछ नहीं होगा।
मल्ला और ऐश्वर्या का नया प्लान
मल्ला और ऐश्वर्या दोनों मन्नत से मिलने आते और उसका मजाक उड़ाते है। मेजबानी की ओनर को देखकर ऐश्वर्या बहुत हंसती है और मल्ला मन्नत को कहती है मेरी मॉम से जो भी तूने छीना है न सब दे दो। नहीं तो हम तुम्हारा सब बर्बाद कर देंगे। मल्ला श्रुति मां के लिए भी धमकी देती है। मल्ला उसे एक वीडियो दिखाती है जहां उसकी श्रुति मां की जान खतरे में आ जाती है। मल्ला उसे कहती है कि विक्रांत आया था बचाने के लिए लेकिन बहुत देर हो गई थी। मन्नत दोनों को धमकी देती और कहती है अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मै चिल्ला चिल्लाकर सबको बता दूंगी ऐश्वर्या राय सिंह मेरी मां है। मन्नत ये बात जोर - जोर से कहने लगती है। ऐश्वर्या को लगता है उसकी ये बात कोई सुन रहा है लेकिन ऐसा नहीं होता है। ऐश्वर्या जाते - जाते कहती है बहुत टाइम है तुम्हारे पास सोच लो उसके बाद ही हम अपना चाल चलेंगे। गगन और विक्रांत मन्नत को छुड़ाने के लिए सारे बयान तैयार करते है और वो सबूत कोर्ट में पेश करने वाले रहते है। वही वरुण अपने बॉस को ऐश्वर्या राय सिंह के बारे में जानकारी देता है और कहता है ये बहुत शातिर इंसान है। वरुण का बॉस कहता है शातिर शब्द भी उसके लिए छोटा है। दोनों को ऐश्वर्या मे प्लान का अंदाजा हो जाता है। विक्रांत कोर्ट में ना जाकर वापस आ जाता है और वो उसे विक्रांत और मल्ला के रिश्ते के बारे में समझाता है। मन्नत ऐश्वर्या राय सिंह के पेपर को देख कर हैरान हो जाती है इमोशनल भी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत के सामने मल्ला का सच आ जाता है। विक्रांत श्रृति मां को भरोसा दिलाता है कि वो आज मन्नत को घर लेकर आएगा। घर में आते ही विक्रांत और सबको मन्नत मल्ला का वीडियो दिखाती है। जहां मल्ला आटे में जहर मिला रही होती है। विक्रांत का गुस्सा फूट जाता है और वो कहता है बहुत थक गया हूं अब मैं मुझे तलाक चाहिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Shilpa Shetty Bandra Bastian Update: Read about the relocation of Shilpa Shetty's popular restaurant Bastian
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Disha Vakani Spoting Alert: Read about Disha Vakani's rare sight the actress from SAB TV' popular show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
4th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: युवी ने लिया कथा के लिए स्टैंड, गायत्री की सच्चाई आई सामने