Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 23, 2025 04:54 PM IST
23rd May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : सवी हुई किडनैप, नील की बढ़ी मुश्किलें, श्रीचंद के जाल में फंसी रिद्धि
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ सवी किडनैप हो गई है तो वही दूसरी तरफ नील ने मिला लिया नितिन मांजरेकर से हाथ क्या कुछ हुआ 23 मई के एपिसोड में चलिए जानतें हैं।
23 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
23 मई के एपिसोड की शुरुआत नील और नितिन मांजरेकर से होती है। जहां नील पुलिस स्टेशन में नितिन के साथ बतमीजी करता है। जी हां पुलिस स्टेशन में नील पिज्जा लेकर पहुंचता है और नितिन के सामने खाने बैठ जाता है। ये देखकर नितिन नील को कहता है कि ये तुम्हारा कैफे नहीं है जो तुम यहां जब चाहे मुंह उठा कर आ जाते हो। नील नितिन को सवी की हरकत के बारे में बताता है कि आपकी वो पुलिस ऑफिसर भी कुछ ऐसे ही करती है। इसका बात का जवाब देते हुए नितिन कहता है कि तुम उसकी कंप्लेन करने आए हो ? नील कहता है नहीं मुझे जानना है कि केस कहां पहुंचा नहीं तो सालों तक ये केस ऐसे ही चलता रहेगा चलता रहेगा और लास्ट में बंद हो जाएगा। नितिन नील के इस सवाल का जवाब देते हुए कहता है तुम सवी से हाथ मिला लो। वो तुम्हारी मदद करेगी। वही दूसरी तरफ सवी श्रीचंद्र के पास तेजस्विनी की तस्वीर लेकर जाती है उसे लगता है श्रीचंद उसकी कोई मदद कर सकता है। सवी उसे तेजस्विनी के बारे में बताती है कि उसे गोयल यूनिवर्सिटी की ओर से स्कॉलरशिप मिली थी। लेकिन श्रीचंद पहले बताने में इंकार करता है। बाद में सवी को कहता है कि ये स्कॉलरशिप मैने ही उसे दी थी। पैसों को लेकर वो बहुत परेशान थी।
इंस्पेक्टर से मिलने पहुंची सवी
दोनों की बातचीत के दौरान नील सवी को पगल कहता है और बोलता है उसके साथ मैं रहूं ना केस सॉल्व करने की बात अलग है। नितिन कहता है वो पहले पागल थी लेकिन और भी ज्यादा पागल हो गई है अपने पति को लेकर। इंस्पेक्टर उसे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के बारे में बताता है जहां वो बिना वर्दी के यह केस को सॉल्व कर सकता है पुलिस की ओर से उसकी पूरी सहायत की जाएगी। नितिन की ये बात सुनकर नील हंसने लगता है और कहता है अजीब लोग हो यार आप लोग कब क्या करते हो। कुछ पता नहीं होता है। इस बातचीत की दौरान तेजस्विनी रजत से क्यों मिलने जाती है इसका जवाब नील ढूंढने की कोशिश करता है।
नील ने मिलाया सवी से हाथ
दोनों जब बात कर ही रहे होते है तब सवी इंस्पेक्टर के केबिन में आ जाती है। सवी का नाम लेते ही नील कहता है शैतान का नाम लिया शैतान हाजिर। नितिन सवी को इस हरकत पर चिल्लाता है और कहता है तुम्हे दिखता नहीं हमारी मीटिंग चल रही है ? बाहर जाओ मैं बाद में बुलाता हूं तुम्हें।
नील ने मिलाया सवी से हाथ
इंस्पेक्टर से बातचीत के बाद नील सवी से मिलता है और वो उसे बातों ही बातों में सवी से इस केस के लिए हाथ मिलाने को कहता है। लेकिन अंदर सवी ने नील को इंस्पेक्टर के साथ देख लिया होता है जिसके कारण वो नील से हाथ मिलाने के लिए मना करती है। अंदर जा कर सवी इंस्पेक्टर से इस केस से जुड़े सबुत के बारे में पूछती है। इंस्पेक्टर कहता है हम देख रहे है लेकिन ये तुम्हारा मैटर नहीं है। तुम ये सबके बीच में मत आओ। इंस्पेक्टर को करारा जवाब देते हुए सवी कहती है वो मेरा पति था मेरा पूरा हक है उस पर और उसे जुड़ी चीजों पर।
USA के लिए रवाना हुई रिद्धि
USA के लिए रिद्धि निकल रही होती है। सवी को कहती है आप अपना ख्याल रखना भाभी। रिद्धि अपने घर वालों को कहती है प्लीज आप भाभी को ज्यादा परेशान मत करना नहीं तो मैं वहां ज्यादा दिन तक नहीं रह पाऊंगी। परिवारवालों से मिलकर रिद्धि रवाना हो जाती है USA के लिए।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
सवी को एक अंजान शख्स का कॉल आता है और वो उसे कहता है कि तुम्हारे पति से जुड़ी एक जानकारी है हमारे पास। वो शख्स सवी को मिलने के लिए बुलाता है लेकिन जैसे ही सवी वहां पहुंचती है उसे वो शख्स किडनैप कर लेता है। सवी के साथ उन्होंने रिद्धि को भी किडनैप किया होता है ये बात सवी को रिद्धि को देखकर समझ आता है। जब सवी पूछती है कौन हो तुम लोग क्या लेना देना है रजत से तुम्हारा ? तो कुछ गुंडे कहते है तेरा पति मुझे रूबी का हार देने वाला था लेकिन अब वो चला गया तो अब तू देगी मुझे ये हार।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Emraan Hashmi Awarapan 2 News Update: Read about the upcoming film of Emraan Hashmi Starrer Awarapan 2
Ranbir Kapoor on Turning 43: Read about Ranbir Kapoor and his Passion to Direct a Film
Ishani 29th September 2025 Written Update : शाश्वत को हुआ पछतावा, ईशानी मानेगी दीदी की बात ?
Ahaan Panday in Ali Abbas Zafar's next News Update: Read about the upcoming film of Saiyaara fame Ahaan Panday