Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 23, 2025 02:50 PM IST
23rd May 2025 Doree Written Update : माना हुआ फरार, खून का सच आया सामने, भाभी ने बचाई डोरी की इज्जत
कलर्स के सीरियल डोरी (Doree) की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प बनती नजर आ रही है। एक तरफ मान को खून का सच पता चलता है तो वही भाभी ने बचा ली है डोरी की जान।
क्या कुछ होता है 23 मई के एपिसोड में
23 मई के एपिसोड की शुरुआत डोरी और मान से होती है। जहां डोरी और मान को कुत्ते के भौंकने की आवाजें आती रहती है। मान को लगता है पुलिस को पता चल गया है कि मान जेल से फरार हो गया है। दोनों संभल जाते है लेकिन बाद में पता चलता है कि ये रिंगटोन है सत्तू के फोन की। ये देखकर सत्तू पर डोरी चिल्लाती है कि ऐसा रिंगटोन कौन लगता है ? सत्तू कहता है ये सही है तुम्हारे लिए मै कपड़े और खाने लेने गया था और तुम जो हो मुझ पर ही चिल्ला रही हो। मान सत्तू के साथ मजाक कर रहा होता है कि मैं जब - जब मैं किडनैप होता हूं ये सत्तू को कैसे पता चल जाता है ? मान की बात सुनकर सत्तू को गुस्सा आ जाता है।
पुलिस ने की डोरी से पूछताछ
डोरी सत्तू से कहती है कि मेरे ना रहने पर तुझे ही मान जी का ख्याल रखना है और डोरी वहां से चली जाती है। डोरी जैसे ही घर में आरती की थाल लेकर आती है मंदिर से तभी वो अपने घर में इंस्पेक्टर को देखती है। जहां पुलिस उसका इंतजार कर रही होती है। इंस्पेक्टर डोरी से पूछ पूछताछ करते है तब ही इंस्पेक्टर बताते हैं कि मान जेल से फरार हो गया है। इंस्पेक्टर की ये बात सुन डोरी नाटक करती है शौक होने का तभी इंस्पेक्टर कहता है कि आप नाटक अच्छा कर लेती है। अगर आप मंदिर गई थी तो उसके सीसीटीवी फुटेज में आप जरूर रहेंगी।
पुष्पा भाभी ने बचाई डोरी की इज्जत
मंदिर की सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाने पर डोरी मंदिर में ही रहती है। ये इंस्पेक्टर को समझ आ जाता है। लेकिन ये सब के पीछे पुष्पा भाभी का हाथ है ये राज भी खुल जाता है दरअसल मंदिर की फुटेज को देखकर कैलाशी देवी को लगता है डोरी मेरे से भी दो कदम आगे है जितना मैने सोचा था ये उसे भी ज्यादा शातिर है। पुष्पा भाभी इस पूरे प्लान में शामिल है। उन्होंने डोरी को पहले ही बता दिया था कि पुलिस घर पर आई है। जिसके कारण सत्तू पुरानी मंदिर का वीडियो दो घंटे तक स्क्रीन पर लगा देता है। पुष्पा ये पूरे प्लान में शामिल है या नहीं यह बात जानने के लिए मान की बहन पुष्पा को फोन करती है डोरी बन कर वो कहती है कि मान को आप खाना देकर आएंगी क्या ? पुष्पा भाभी हां कहती है और वो वहां से निकल जाती है। इतने में मान की बहन को समझ जाता है कि पुष्पा भाभी भी इनके साथ मिली हुई है।
मान ने बताया खून का सच
मान और सत्तू के बीच बातचीत होती ही रहती है तब मान अपने हाथपर लगे खून को स्मेल करता है। जहां उसे पता चला है कि ये असली खून नहीं बल्कि नकली खून है। मान डोरी को कॉल कर डोरी को खून के बारे में बताता है। जिसे सुनकर डोरी हैरान हो जाती है। वो मंदिर मान के लिए प्रार्थना करने जाती है लेकिन तब ही वहां चूहा देखकर वो डर जाती है और जमीन पर गिर जाती है तब ही वहां कैलाशी देवी आती है और कहती है ऐसे ही तुझे मेरे पैरों पर गिरे रहना है। दोनों के बीच बहस होती है और डोरी वहां से कैलाशी देवी के कमरे में चली जाती है लेकिन वो जैसे ही जाती है उसके कमरे में पता लगाने तब तक उसे समझ आ जाता है कि कैलाशी देवी भी उसके पीछे आ रही है।
कैलाशी देवी के कमरे में मिली दवाईयां
डर से डोरी कैलाशी के अलमारी में छुप जाती है। जहां वो उसकी नजरों से बच जाती है लेकिन जैसे ही अलमारी से डोरी निकलती है वैसे ही उसके हाथ से एक बॉक्स गिरता है। जिसमें कुछ दवाईयां होती है। इंटरनेट के जरिए डोरी पता लगाती है कि ये दवाइयां किस लिए इस्तमाल की जाती है। दवाइयों का राज खुलने के बाद डोरी मान को बताती है कि ये दवाई बॉडी में हार्ट बीट को कम करने के लिए इस्तमाल की जाती है। जिसे पता चले कि ये इंसान मर गया है।
अस्पताल पहुंची डोरी
मान से बात करने के बाद डोरी मान को कहती है कि मै अस्पताल जाती हूं वहां पता लगाती हूं कि क्या चल रहा है। मान डोरी को मना करता है और कहता है हर बार तुम्हारी नहीं चलेगी। लेकिन डोरी मान की नहीं सुनती है और वो अस्पताल चली जाती है। अस्पताल में कैलाशी देवी इंस्पेक्टर को लाश के लिए मोटी रकम देती है। तो वही दूसरी तरफ डोरी सोचती है कि वो अंदर लाश को देखने कैसे जा सकती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat challenges Malika during the Hariyali Teej function while Vikrant confronts his guilt. Will Mannat's bold move win Vikrant's love back?
Anupama narrowly misses meeting Rahi at the ashram. Sarita quits the competition after a heated clash. Will destiny finally unite Rahi and Anupama?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Abhira pushes Maira away to protect herself, unaware it breaks both their hearts. Meanwhile, Charu’s death shocks Kiara, and Armaan lands in the hospital.