Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 20, 2025 04:18 PM IST
20th August 2025 Mannat Written Update : विक्रांत ने मांगा मन्नत से जवाब, अनिरुद्ध पर हुआ जानलेवा हमला, क्या मल्ला जीतेगी बाजी ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनिरुद्ध को मारने के लिए ऐश्वर्या अब प्लान पर प्लान बनाएगी। वही विक्रांत मांग रहा होता है मन्नत से जवाब।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और श्रुति से होती है। जहाँ मन्नत को श्रुति कहती है कि, मेरी वजह से तूने पिछली बार विक्रांत को खो दिया था। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। इस बार तू विक्रांत को अपना जवाब दे क्यूंकि विक्रांत सिर्फ तेरे प्यार का हकदार है। मन्नत कहती है कैसे कर लेती है आप ? श्रुति उसे कहती है माँ ऐसी ही होती है। श्रुति कहती है विक्रांत को ऐसे ही जवाब मत देना थोड़ा परेशान करना उसको। मन्नत को विश्वास नहीं होता है कि, उसकी माँ ऐसा बोल रही है। दोनों बीच हंसी मजाक देखने को मिलता है।
मल्ला की नई चाल
मन्नत तैयार होने जाती है ,जहाँ उसे विक्रांत का लॉकेट मिलता है और वो उसे पहनती है लेकिन तभी उसे ऐश्वर्या की बात याद आ जाती है और वो कहती है मल्ला को बस एक मौका दे दो। मन्नत वो लॉकेट निकाल देती है। इस बीच ही विक्रांत अपने स्टाफ को फेस्टिवल की तैयारी और सेफ्टी के बारे में बताता रहता है। ऐश्वर्या मल्ला के कमरे में आती है और समान को देखकर कहती है अब पता नहीं क्या इसके दिमाग में चल रहा है ? दादी वहां आती है और मल्ला के लिए पूछती है साथ ही कहती है ऐश्वर्या तुम यहाँ क्या कर रो हो ? ऐश्वर्या कहती है वो मल्ला को देखने आयी थी। दादी ताना मारती है और कहती है कि तुम मन्नत पर ध्यान दो। हम है मल्ला के लिए। मल्ला अपना भेष बदल कर इवेंट में जाती है और सामने वो स्टाफ से टक्करा जाती है। विक्रांत ढोल वाले के पास जाता है। मल्ला विक्रांत को मारने के लिए गाड़ी की नट ढीली कर देती है ताकि इस वजह से मटकी वो फोड़ नहीं पाए और वजन की वजह से समान उस पर गिर जाए।
अनिरुद्ध पर हुआ हमला
अनिरुद्ध को मिलने जेल में कुछ गुंडे आते है। जहाँ उस पर कुछ लोग हमला करते है और जमकर उसे पीटते है। नाच - गाना शुरू हो जाता है और तभी सब पूछते है कि विक्रांत है किधर ? विक्रांत धमाकेदार तरह से एंट्री करता है और सबके साथ डांस करता है। लेकिन इस बीच ही विक्रांत की नजर मन्नत पर रुक जाती है। इशारों - इशारों में विक्रांत मन्नत को कहता है अगर उसने जवाब नहीं दिया तो मर जाएगा वो। दादी नीतू को कहती है कि, मल्ला नहीं आयी है अभी तक पता नहीं उसका मन भी है कि यहाँ आने का ? ऐश्वर्या दादी को शांत करवाती है और कहती है आ जाएगी आप टेंशन मत लीजिए। दादी कहती है मन था मेरा कि, मल्ला मेरे साथ आए लेकिन किसी कारण अब देखो नहीं आयी वो।
खतरे में आई अनिरुद्ध की जान
ऐश्वर्या को अचानक मल्ला की चिंता हो रही होती है कि, मल्ला गई कहाँ है ? मन्नत ऐश्वर्या को टेंशन में देखती है और उसे कहती है कि कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं है अनिरुद्ध नहीं आएगा यहाँ। ऐश्वर्या मन्नत को कहती है फिर भी डर तो लगता है ना ? दोनों वहां से मल्ला को जाते हुए देखते है और मन्नत उसके पीछे जाने की कोशिश करती है लेकिन, ऐश्वर्या उसे बचाने के लिए चक्कर आने का नाटक करती है और मन्नत उसे पानी देने के लिए जाती है। ऐश्वर्या को रविंद्र का कॉल आता है और उसे पता चलता है कि अनिरुद्ध हॉस्पिटल में है। अनिरुद्ध को मारने के लिए ऐश्वर्या को अब वहां से जाना पड़ेगा जिसके लिए तबियत खराब के लिए वो गगन और सबको कहती है घर जाना है मुझे। गगन ऐश्वर्या के साथ घर जाने का फैसला करता है। मन्नत मल्ला के पीछे जाने का फैसला करती है। तब तक वो देखती है कि मल्ला पीछे से आ जाती है अपनी दादी से मिलने के लिए। मन्नत को उसका शक गलत लगता है क्यूंकि कोई इतनी जल्दी कपडा चेंज करके कैसे आ सकता है ? इतने देर में मन्नत को विक्रांत अपने पास खींच लेता है और जवाब के लिए कहता है। मन्नत कहती है कोई देख लेता अभी तो ? विक्रांत कहता है किसी की बातों का उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है सिवाए मन्नत क्या सोच रही है। मन्नत एक बार फिर नट को ढिल्ला करने के लिए जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत और मन्नत दोनों ही जमकर डांस करते है और मल्ला अपने प्लान को तैयार कर लेती है। वही विक्रांत मटकी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़ता है और मन्नत का जवाब सुना चाहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
20th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और युवी बने दोस्त ? कथा का फूटा गुस्सा, परी की सच्चाई आई तेजस के सामने
20th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने दिया कली को वादा, कली बनाएगी अब वेद को मोहरा
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
20th August Parineeti Written Update : निशा के सामने आई आदित्य की सच्चाई, प्रीत की बढ़ी टेंशन, आदित्य ने प्यार का रास्ता
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें