Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 20, 2025 11:51 AM IST
19th September 2025 Anupama Written Update : पराग ने निकाला गौतम को घर से बाहर, ख्याति को लगा अनुपमा से डर, परी ने दिया किंजल का साथ
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा सारा सबूत लेकर कोठारी परिवार पहुंचती है। जहां अनुपमा सारा सच घरवालों के सामने लेकर आती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा और किंजल दोनों ही तोशू को त्याग ने की बात करते है। किंजल कहती है हर बार मैने तुम्हे मौका दिया कहा मैने अगर इस बार तुमने कुछ ऐसा किया तो, सही नहीं होने वाला है मै छोड़ दूंगी। तुम्हे हर बार मैं बा और बाउजी का चेहरा देखकर रुक जाती थी लेकिन आज नहीं। तोशू इसे कहता है हमारे परी का क्या होगा ? परी वीडियो कॉल पर रहती है और इस फैसले में वो अपनी मां का साथ देती है और कहती है पापा ने जो किया है मुझे पापा कहने में भी शर्म आती है। किंजल कहती है अब मैं इस घर में बेटी बनाकर रहूंगी लेकिन मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। अनुपमा, किंजल और बा तीनों ही तोशू को त्यागने का फैसला कर लेते है।
ख्याति हुई इमोशनल
ख्याति कमरे में बैठ कर आर्यन की तस्वीर को देख याद करती है। वो कहती है, पराग जी बेटे की चिता को आग देकर मुक्त हो गए है लेकिन मै नहीं। मैं हमेशा अपने बेटे को याद करूंगी। तोशू इस फैसले को मान लेता है और चला जाता है वहां से। बा अनुपमा को कहती है विसर्जन हम कर लेंगे तू जा अब गौतम के पास अब गौतम की बारी है। अनुपमा सभी लोग जाने के लिए कहते है। परी इमोशनल हो जाती है राजा के सामने। वही परी कहती है, पापा नॉर्मल है ही नहीं कोई भी गलती की माफी नहीं है। राजा परी को उसके घर ले जाने की बात करता है। जहां वो दोनों से बात करती है। अनुपमा कोठारी परिवार आती है, जहां अनुपमा को वॉचमैन रोकते है लेकिन अनुपमा धमकी देती है कि दरवाजा खोलो भी तो सही नहीं होने वाला है। पराग अनुपमा को देखता है और उसे यहां आने की वजह पूछता है। अनुपमा कहती है जरूरी बात करनी है। अनुपमा घर में शंख बजाती है जहां सारे परिवारवाले इकड्डा होने आते है। ख्याति को डर लग रहा होता है कही अनुपमा उसका सच बताने तो नहीं आई है ? अनुपमा से बा पूछती है अब यहां क्या करने आई है ? अनुपमा कहती है तमाशे से पर्दा उठाने के लिए आई हुई हूं। अनुपमा सबके सामने वीडियो प्ले कर देती है। जिसे देखकर अब हैरान हो जाते है।
गौतम की हुई जमकर पिटाई
गौतम से अनुपमा कहती है अब ये मत कह देना कि, एडिटेड वीडियो है ये। अनुपमा गौतम के नीच हरकतों से वाकिफ थी लेकिन आज वो सबूत लेकर आई है। गौतम पराग को कहने ही जाता है तब तक अनुपमा उसे रीमोट फेंककर मारती है। वसुंधरा कहती है, आप जाइए हम बात करते है गौतम से अनुपमा कहती है जो भी होगा आज मेरे सामने होगा और ये शुभ काम मै खुद करूंगी। चॉलवाले मुम्बई जाने की बात करते है। जहां सब कहते है अनुपमा का इंतजार करते है। सभी लोग तोशू और गौतम को लेकर बात करते है। क्योंकि, गौतम बहुत ही अजीब चीज है। किंजल वहां आकर कहती है, इसमें आप लोग की गलती नहीं है। किंजल को सभी लोग हिम्मतवाली बताते है क्योंकि, अच्छा फैसला उसने लिया हुआ है। किंजल कहती है आज वो जो भी है सिर्फ अनुपमा की वजह से है। भारती कहती है, अनु ताई के बिना तो अब रह भी नहीं सकते है। किंजल कहती है, हम सब भी। अनुपमा उसे कहती है अपना मुंह खोलने के लिए क्योंकि उसे सच सुनना है। गौतम सबके सामने कहता उसने जो भी किया परिवार के लिए किया है क्योंकि, राही की जीत चाहिए सबको और उसे ये किसी भी हालत में करना था। राही वहां आकर कहती है, मैटर मेरा था और मैं चीटिंग कर के नहीं जितना चाहती थी। गौतम कहता है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अनुपमा और राही साथ में कहते है, ये बड़ी बात है। अनुपमा गौतम के परिवार को लेकर कहती है, जो अपने परिवार का नहीं हुआ है वो। किसी और का क्या होने वाला है ? अनुपमा कहती है इसने पहले भी मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की है और हर बार करता रहता है ये।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा कहती है अनुपमा वो चीज है जो टूटकर भी भिखरना जानती है। पराग गौतम को बाहर घर से निकाल देता है और कहता है वो दुनिया का पहला बाप है जो घर से अपने दामाद को विदा कर रहा है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters केसाथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa