Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 18, 2025 08:52 AM IST
18th July 2025 Anupama Written Update : क्या आश्रम में मिलेंगे अनुपमा और राही ? प्रेम का नया फैसला, इमोशनल हुई अनुपमा
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, सरिता ताई के डांस से बाहर होने के बाद अनुपमा डांस में आती और सेमी में उनकी टीम जाने को तैयार हो जाती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत राही से होती है। जहां राही आश्रम में अपनी यादों को ताजा करती है। वही दूसरी तरफ राही अपने पापा के नाम का ब्रेसलेट बनाती है और परी राही के नाम का। अनुपमा और गुरु जी दोनों आश्रम में आते है। अचानक उसे अपने पापा और अनुपमा की याद आ जाती है कि, किस तरह उसने अपने पापा को मेक अप किया था और सभी लोग कितना खुश रहते है। राही की पुरानी यादें ताजा हो जाती है। राही परी को चलने के लिए कहती है और वो दोनों वहां से चले जाते है। गुरु जी और अनुपमा को देखकर सब उनका स्वागत करते है। वही अनुपमा की साड़ी फंस जाती है जिसे लेकर एक बार फिर अनुपमा को राही की याद आ जाती है। उसी समय गाना शुरू हो जाता है और अनुपमा को राही संग डांस याद आता है। राही और अनु नाम का ब्रेसलेट अनुपमा के पैरों पर आ गिर जाता है। अनुपमा सोचती है कि ये कैसा इशारा है ? राही तो मुझ से इतना नफरत करती है। अनुपमा को वहां एक शख्स बताता है कि अनु बेटी से मैने पूछा लेकिन उसने बताया नहीं कि, आप भी आई है। अनुपमा को पता चलता है कि, राही भी यही थीं वो बहुत खुश होती है यह सुनकर कि, राही ने कुछ फंड डोनेट किया है। अनुज कपाड़िया ट्रस्ट की ओर से भी पैसे आते है। अनुपमा इमोशनल हो जाती है और कहती है कपाड़िया जी आज भी आप पैसे दे रहे है ? मुझे तो पता भी नहीं है ये ट्रस्ट चला कौन रहा है ? राही और मैं साथ ना हो कर भी साथ है। इसलिए तो एक ही जगह पर एक ही समय पर हम दोनों को लेकर आ गए। कपाड़िया को अनु थैंक यूं कहती है लेकिन कहती है हमारी बेटी मुझ से नफरत करती है पक्का आपके नाम का ब्रेसलेट बना रही होगी।
प्रेम और राही का नया फैसला
राही प्रेम को बताती है कि, मै आश्रम गई थी। प्रेम कहता है वही आश्रम ? राही कहती हां, सोच रही थी कि मम्मी नहीं आती तो, मै वही रहती। प्रेम राही को समझाता है कि, मम्मी भी रहती तो मुश्किल होता क्योंकि, मम्मी ने चाहा तभी हुआ है ये। राही प्रेम को कहती है कि मन में आया एक बच्चे को एडॉप्ट कर ले तो ? हम हमारा बच्चा करेंगे लेकिन अनाथ को मां की खुशी मिले तो वो बहुत खुश होते हैं। प्रेम हां कह देता है और कहता है हम हमारा भी तीन चार बच्चे करेंगे। राही कहती दो तीन क्यों फुटबॉल टीम बनाएंगे प्रेम कहता और बा, मां को तुम पर गुस्सा करने का मौका नहीं मिलेगा। दोनों हंसना चालू कर देते है। राही बताती है दो ब्रेसलेट बनाई थी पापा और परी ने मेरे नाम का अब पता नहीं कहां होगा ? भारती को ये बात पता चलती है तो वो कहती है कितना फिल्मी है ये। भारती अनुपमा को मिलने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा कहती है उसे नहीं मिलना चाहिए। एक पल के लिए लगा मिलूं उसे लेकिन बाद में लगा नहीं। आज वो काबिल है उसके पास पैसे है। वो आज भी आश्रम की मदद करती है। उस आश्रम से बहुत यादें जुड़ी हुई है हमारी। लेकिन कुछ सालों बाद सब कुछ बिखर गया। भारती उसे डांस के बारे में पूछती है कि क्या वो डांस करेंगी ? अनुपमा राउंड दो के लिए तैयार रहती है। वही दूसरी तरफ राही और अनुपमा की टीम सेमी फिनाले में चली जाती है। अपनी कड़ी मेहनत से। राही और अनुपमा की टीम का पेपर में नाम छपता है और कई सारे इंटरव्यू भी होते है। जिसे देखकर बा और ख्याति को बुरा लगता है कि कितनी आसानी से ये सब कैसे हो सकता है ?
राही हुई परेशान
अनुपमा बहुत खुश होती है और कान्हा जी से प्रार्थना करती है। वही पाखी सारे घरवाले को बताती है कि वो सेमी फिनाले में आ गई है। वो कैसे भी जितना चाहती जा और पैसे हासिल करना चाहती है। बाउजी उसे समझाते कि अपने पहचान के लिए कर मुझे ज्यादा खुशी होगी। पाखी बताती है मुझे ऐसा लग रहा है कि, फिनाले में धमाका होने वाला है। पंडित जी अपना लाइव इंटरव्यू देते है और अनुपमा को टेंशन होती है कि कही पंडित जी उसका नाम सही ना ले ले। राही और सभी लोग मनोहर जी का इंटरव्यू देखते है और वो अनुपमा को तिलोत्तमा कह कर पुकारते है और उसकी तारीफ करते है। वही राही घर में बताती है ये वही जिसे हम मिल नहीं पाए गुरु जी बहुत तारीफ करते है इनकी। राही से पराग पूछता है क्या हुआ ? राही बताती है कि, हमारा ग्रुप भी सेमी फिनाले में है और उनका भी ऐसे में उनका और हमारा आमना - सामना होगा। प्रेम राही को शांत करवाता है और कहता है टेंशन मत लो।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि, अपने कंपटीशन के लिए अनुपमा अहमदाबाद जाती है। पाखी को सपोर्ट करने के लिए सारा परिवार आता है। वही दूसरी तरफ राही को सपोर्ट करने के लिए पूरा कोठारी परिवार आता है। दोनों का आमना - सामना भी होता है। राही के डांस अकेडमी का नाम अनाउंस होता है और अनुपमा को पता चल जाता है कि, राही ने भी डांस में भाग लिया है। प्रेम अनुपमा को देख लेता है और अनुपमा उसे कहती है राही ने भाग लिया है डांस में तुमने क्यों नहीं बताया मुझे ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
At the Hariyali Teej event, Mannat outsmarts Malika, shocks Vikrant, and uncovers Aishwarya's secret—while Malika plots revenge after learning the truth.
Anupama and Rahi qualify for the semifinals! As their paths inch closer, will Anupama discover Rahi is her rival in the same competition? Drama intensifies!
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Abhira prepares to marry Anshuman, but Armaan’s heartbreak and hospitalisation raise questions. Will Pookie’s truth stop the wedding in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
17th July Meri Bhavya Life Written Update: खतरे में आई रिशांक की जान, रिया की हल्दी रह गई अधूरी, भव्या के हाथ लगा सबूत