Submitted By: SerialBoosters On May 17, 2025 10:41 PM IST
17th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : क्या नील और सवी की जुगलबंदी उठा पाएगी राज से पर्दा ? सवी हुई सस्पेंड
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ जहां सवी अपने पति और तेजस्वी मडर केस को लेकर लगातार कोई ना कोई सबूत ढूंढती नजर आ रही है। वही नील की जिदंगी से मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
17 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
17 मई के एपिसोड की शुरुआत ऋतुराज से शुरू होती है। जहां ऋतुराज और उसके बाबा पुलिस स्टेशन गए होते हैं। सवी को लेकर शिकायत करने। लेकिन जैसे ही वो पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते है वैसे ही मीडिया के सवाल जवाब शुरू हो जाते हैं। तेजस्वी मडर केस में ऋतुराज कहता है हमारा इस केस से कोई लेना देना नहीं लेकिन उसके परिवार वाले कहते है जब हमें पता चला कि वो किस तरह की औरत थी तब ही हमने उसे अपना सारा रिश्ता खत्म कर लिया था।
अपने बाबा की बात को काट नील वहां आकर कहता है भले ही मेरे परिवार को मेरी पत्नी पर भरोसा ना हो लेकिन मुझे पूरा भरोसा है और जब तक सच सबके सामने नहीं आता है मै इस केस की खुद जांच करूंगा। वही ऋतुराज सोचने लगता है कि नील को इस केस से कुछ ना पता चले वही सही रहने वाला है। लेकिन सवी की शिकायत के बाद एसीपी नितिन मांजरेकर उसे इस केस को लेकर खूब खरी खोटी सुनाता है। जिसकी खरी - खोटी सुने के बाद एसीपी का सवी कॉलर पकड़ लेती है और उसे कहती है मेरे पति के बारे में तुझे बोलने का कोई हक नहीं है।
सवी की इस हरकत के बाद सवी को एसीपी नितिन मांजरेकर सस्पेंड कर देता है। इस दौरान सवी को कई पुरानी चीजें भी याद आने लग जाती है। सवी की यह हरकत नील देख लेता है। वही अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि सवी और नील की मुलाकात होती है और सवी उसे इस मडर केस का सच सामने लाने के लिए मदद मांगती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Sachin suspects Roshni’s motives as she secretly seeks Chitti’s help. Chitti reveals Dilip’s theft, plotting against Sayali during the Janmashtami Dahi Handi.
12th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती और वेद की हुई बहस, राजपूतों के घर पहुंची आरती
12th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: युवी और कथा में हुई बहस, गायत्री की कथा ने की मदद, मां की यादों में डूबा युवी
12th August Parineeti Written Update : क्या जसलीन करेगी नीति का पर्दाफाश ? प्रीत और आदित्य के बीच हुई बहस, दादी की बिगड़ी तबियत
Nisha and Neeti plot to poison food to frame Preet, while Aditya’s mixed signals confuse her. Sushma catches their banter, sensing hidden feelings.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें