Submitted By: SerialBoosters On May 18, 2025 12:36 AM IST
17th May 2025 Doree Written Update : कैलाशी देवी ने दी डोरी को धमकी, क्या मान की जान बचा पाएगी डोरी ?
कलर्स के सीरियल डोरी (Doori) की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है । एक तरफ शो में जहां कैलाशी देवी ने एंट्री ली है। वही अपनी मां को लेकर मान की खुशी सातवें आसमान पर है। लेकिन क्या ये हंसी खुशी परिवार में टिक पाएगी ? हालही में सीरियल के ट्विस्ट को देख अब लग रहा है डोरी की जिंदगी में आने वाला है तूफान क्या कुछ होने वाला है 17 मई के एपिसोड में चलिए जानतें हैं।
17 मई के एपिसोड की शुरुआत डोरी और कैलाशी देवी से होती है। जहां दोनों की बहुत तीखी बहस होती रहती है। बहस के दौरान कैलाशी देवी इस हवेली में आने का मकसद बताती है। कैलाशी देवी कहती है तुम्हारे ये हंसी खुशी वाले परिवार को मै बरबाद करने आई हूं। क्योंकि घर के बच्चों से मुझे कितनी नफरत है यह बात तुम से बेहतर कौन जान पाएगा ?
तुम्हारी वजह से मैने अपने बेटे को खोया है और तुम्हे लगता है मैं ऐसे ही शांत बैठूंगी। हरगिज नहीं ऐसा कभी नहीं हो सकता है। कैलाशी शुरुआत में अपने बेटे की तस्वीर की पूजा करती रहती है। लेकिन जैसे ही वो अपने बेटे की तस्वीर हटाती है तब मान की तस्वीर होती है। मान को लेकर कैलाशी कहती है तुम्हारा पति तुम से बहुत प्यार करता है जो मैं देख नहीं सकती इसलिए मैं पहले इस हवेली के चिराग को खत्म करूंगी। जिसे सुन डोरी को धक्का लगता है। साथ ही डोरी के हाथों में वह एक सफेद रंग की साड़ी देती भी देती है।
हवेली में आज शाम एक शानदार पार्टी होने वाली होती है। जिसमें कैलाशी देवी कहती है पार्टी के बाद यह हवेली मौत का मातम मनाएगी। तेरी शादी शुदा जिदंगी बरबाद हो जाएगी। हवेली की हंसी खुशी जिंदगी और तुम्हारी देवरानी जेठानी का ये प्यार मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। कैलाशी देवी की यह सब बातें सुनकर डोरी उसे कहती है मैं अपने परिवार के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होने दूंगी मेरे परिवार को कुछ भी करने से पहले आपको मुझ से होकर गुजरना होगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor