Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 17, 2025 03:43 PM IST
17th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने किया उर्वी को आजाद, गौरी बनी विहान की तागत, उर्वी हुई चाल में कामयाब
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गोलू की जान को लेकर विहान परेशान रहता है लेकिन गौरी उसे समझाती है कि किस तरह से गोलू उसे पसंद करता है।
क्या होगा खास आज के एपीसोड में
एपिसोड की शुरुआत परिवारवालों से होती है। जहां सभी लोग पुराने किस्से को याद करते है और विहान के बचपन की करतूत को बताते है। चाचा जी अर्जन और हर्ष को कहते है सब बाप के नक्शे कदम पर चल रहे है लेकिन ये अर्जुन क्या करेगा ? सभी लोग अर्जुन का मजाक उड़ाते है और गोलू की तारीफ करते है। अर्जुन कहता है गोलू ने सब कुछ बनाया है लेकिन गोला नहीं बनाया है। गोलू अगर गोला बनाता तो, उर्वी बाहर निकल जाती। लेकिन अनजाने में चाची गोलू का हाथ पकड़ कर गोला बना देती है और कहती है बड़ा हो मेरा गोलू अच्छा कलाकार बनेगा और मुझे याद रखेगा। चाची जी चाचा जी को टॉन्ट मारते है और कहती है मैने देखा था किस तरह आप मोहाना को पानी पी ला रहे थे। दोनों हंसी मजाक करते है और गोलू के साथ खेलते है। विहान गोलू को लेकर सोच में पड़ा रहता है और गौरी उसे देख कर परेशान हो जाती है। विहान वहां से चला जाता है।
गौरी ने समझाया विहान को
बेतालिनी और सुनहरी दोनों मोहना डायन को लेकर सोचती है कि, मोहना डायन अभी कौन से सोच में होगी ? कैसे छोटे से गोलू ने उनको मजा चखा दिया है। गौरी विहान के पास आती है और कहती है कि गोलू के पापा बस एक दिन में ही थक गए ? ऐसे कैसे चलेगा ? विहान के दिमाग में सिर्फ और सिर्फ छोटी मकड़ की आवाज चलती रहती है और वो अपने आप को ही कसूरवार मानता है। गौरी उसे समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं है। गोलू आपसे कितना प्यार करता है ये बात सिर्फ हमें पता है। छोटी मकड़ ने जब उसे पकड़ लिया था तब हम सब थे वहां लेकिन बचाया किसने उसे ? आपने विहान। गोलू को आप से कोई खतरा नहीं है। गौरी उसे अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी बताती है कि, जब वो मेरी जिंदगी में आया था पूरे घर को फूल से सजा दिया था उसने सिर्फ और सिर्फ एक फूल से। माता पिता बना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और वो जिम्मेदारी आप बहुत अच्छे से निभा रहे है। गौरी विहान का मूड ठीक कर देती है और उसे चले कि बात करती है। गौरी और विहान दोनों उठते है वही गौरी गिरने वाली रहती है। जिसे विहान बचा लेता है और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है। विहान उसे कहता है गोलू का ठीक है लेकिन तुमने मेरे कमरे में समान क्यों नहीं रखा है ? गौरी कहती बहुत कुछ लेकर आई थी लेकिन आप ने तो कमरे में भी जगह नहीं छोड़ी है । गौरी उसे जगह दिखाने जाती है।
गौरी ने रोका उर्वी को
गौरी विहान के कमरे में उसे लेकर जाती है और वो उसे दिखाती है कि आपने तो मुझ से दूर होने के लिए पूरी तैयारी कर लिए थे। विहान गौरी को बोलता है नहीं गौरी ऐसा कुछ नहीं है। मुझे तो याद तक नहीं है मैने कैसे हां कर दिया उसको ? हर्ष और अर्जुन आकर भैया का स्पोर्ट करते है लेकिन गौरी कहती है तुम लोग किस के टीम में हो ? अर्जुन हर्ष कहते आपके तो बस शांत रहो। गौरी से विहान पूछती है कहां है वो ? और मुझे दिखाई भी नहीं दी मुझे दिल से उसके लिए बुरा लग रहा है विहान। विहान उसे कहता है मैने अचानक से हां कर दी थी और उस वक्त वो घर में ही थी वो भी आ गई। उर्वी गोले से बाहर निकलती है और कहती है मुझे पता था ये गोलू कुछ तो गलती करेगा। बेतालिनी और सुनहरी को उर्वी बताती है कि वो बाहर आ गई है। दोनों बहुत खुश होते है लेकिन गोलू को पता चल जाता है कि, उर्वी बाहर निकल गई है उसे गोलू मजा चखाता है। गोलू अपनी मां के पास रहता है जिसके कारण वो बाहर नहीं आता है लेकिन खिलौने के जरिए गोलू उसे मजा चखाता है। उर्वी नीचे बाहर आती है उसे विहान गौरी सब नजर आते है। उर्वी डायनों से बात करती है और विहान और गौरी के सामने शांत होने को कहती है। विहान उसे पूछता है तुम यहां कैसे आई ? उर्वी विहान को कहती है कि, मेरे मम्मी पापा ने मुझ से रिश्ता तोड़ दिया है सगाई ना हो पाने के कारण। मै अपने मन को मना रही थी। इसलिए मैं यहां आ गई थी लेकिन अब मैं होटल में रहूंगी। आखिर कब तक मैं यहां रहूंगी। हर्ष और अर्जुन कहते है बहुत अजीब फैमिली है, अकेले सगाई किया तो कुछ नहीं और अभी घर से निकाल दिया। विहान मै आपकी शराफत का फायदा नहीं उठाना चाहती। गौरी आप बहुत नसीब वाली लड़की है जो विहान जैसा पति आपको मिला है। उर्वी जाती है बाहर लेकिन तब तक गौरी उसे रोक लेती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गोलू और गौरी मंदिर में होते है। गौरी की गोद से गोलू हवा में चला जाता है और गौरी को लगता है कि, गोलू उसे कुछ बताने की कोशिश कर रहा है। गोलू के पीछे कमरे में गौरी जाती है। जहां उसे पता चलता है कि उर्वी डायन है और ये बात सबको बतानी होगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Manjiri bids a heartfelt goodbye, leaving the Deshmukhs emotional. Tejas’s money woes and plant drama stir laughs, while Renuka surprises with a sweet gesture.
17th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : गुंडों को आरती ने चखाया मजा, वेद ने किया आरती को प्रपोज, हुई नए प्यार की शुरुआत
17th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने किया उर्वी को आजाद, गौरी बनी विहान की तागत, उर्वी हुई चाल में कामयाब
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat challenges Malika during the Hariyali Teej function while Vikrant confronts his guilt. Will Mannat's bold move win Vikrant's love back?