Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 13, 2025 12:07 PM IST
13th August Parineeti Written Update : प्रीत हुई गिरफ्तार ? नीति ने फंसाया प्रीत को, जसलीन के सामने आया निशा का सच
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां प्रीत और आदित्य के बीच हो जाती है बहस लेकिन वही दूसरी तरफ निशा का सच आ जाता है जसलीन के सामने।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत प्रीत और आदित्य से होती है। जहाँ आदित्य अपनी माँ को लेकर परेशान रहता है और प्रीत पर भी चिल्ला देता है। प्रीत दूसरे नंबर से कॉल करती है हरजोत को और प्रीत उससे पूछती है हॉस्पिटल में सब ठीक तो है ना ? हरजोत बताती है कि, फ़ूड पोइजइंग हुई है। आदित्य डॉक्टर से अपनी माँ के बारे में पूछता है और प्रीत बताती है सबको हॉस्पिटल लेकर उन्होंने बताया कि फ़ूड पोइजइंग हुई है। डॉक्टर जल्द से जल्द हॉस्पिटल सिमरन को ले जाने को कहते है। आदित्य उन्हें घर पर इलाज करने को कहता है। आदित्य को समझ नहीं आता है कि लो क्वालिटी वाला खाना आया किधर से है ? हम तो वैसा कुछ यूज़ नहीं करते है।
निति का फूटा गुस्सा
निति निशा पर गुस्सा करती है और कहती है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? ये सब कहने की ? निशा अपनी माँ से कहती है आपकी हिम्मत कितनी है ? कुछ भी कर लूँ आप थप्पड़ मार देती है। मैंने क्या कहा बस यही कि, प्रीत की माँ आपसे अच्छी है। निति कहती है, कुछ भी मत बोलों जो भी मैंने किया है तुम्हारे लिए किया है। एक सिंगल मदर जैसे मैंने पाला है तुम्हे। पापा है तुम्हारे लेकिन फिर भी तुम्हारे लिए मैंने क्या कुछ नहीं किया है। खुद से पहले हमेशा तुम्हारा सोचा है मैंने लेकिन तुम ने तो क्या कुछ कह दिया है मुझे। मैंने एक बार भी ये नहीं कहा कि साथ नहीं दूंगी बस कहा जो किया है तुमने गलत हुआ है। आँखों से पट्टी हटाओ और बड़ी हो जाओ। सारी की साऱी दवाई खाने में मिला दिया। तुमने हरजोत को दवाई देकर अपने सर पर तलवार लटका दिया है। निशा ये बात सुनकर डर जाती है लेकिन निति उसे संभाल लेती है। निति कहती है मैं कुछ नहीं होने दूंगी चाहे मुझे कुछ करना ही क्यों ना पड़े। निति की ये बात जसलीन सुन लेती है।
आदित्य को हुई अपनी माँ को चिंता
प्रीत आदित्य को समझाती है कि, तुम्हारी माँ ठीक हो जाएगी टेंशन मत लो तुम। टेंशन की वजह से आदित्य प्रीत पर चिल्ला देता है और प्रीत ये बात समझ जाती है और वो कहती है अभी भी तुम टेंशन में हो लेकिन कोई बात नहीं। मैं जा रही हूँ लेकिन कोई जरूरत रहेगी तो बताना मुझे। प्रीत को आदित्य सॉरी कहता है और वो कहता है मेरी माँ को मैंने ऐसे कभी नहीं देखा है इसलिए ऐसा हो गया। प्रीत आदित्य को कहती है ठीक हो जाएगी ये मेरा दिल कहता है। अपनों का साथ ही सबसे बड़ी तागत होती है। जसलीन निशा पर चिल्लाती है और कहती यही ये क्या किया तुमने ? परिवार है वो मेरा। ऐसे कैसे कर सकती हो तुम ? निशा कहती है हाँ मैंने किया है ऐसा लेकिन मुझे परिवारवालों को नुकसान नहीं पहुंचाना था। जसलीन कहती है तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हद्द कर दी है तुमने। निति निशा को लेकर जसलीन पर चिल्लाती है और कहती है कि ये सब दादी की वजह से हुआ है। उन्होंने प्रीत के साथ रिश्ता पक्का किया था। उन्हें प्रीत को यहाँ से निकाल देना चाहिए था। उन्होंने लेकिन ऐसा नहीं किया है।
जसलीन और निति का नया प्लान
निति कहती है अगर ये शादी नहीं हो रही होती तो आज मैं तुम्हे कुछ नहीं देती लेकिन शादी हुई इसलिए दे रही हूँ। अब तुम्हे सबको दिखाना चाहिए कि खाने की वजह से ये सब हुआ है। सबके दिमाग में डालना होगा खाने की वजह से ये सब हुआ है क्यूंकि तुम सिमरन और दादी की परवाह है। मैंने तुमसे जो वादा किया है वो सब होगा परिवार और समाज में तुम्हारी इज़्ज़त बढ़ेगी। ये सब का फायदा तुम्हे होगा अगर तुम और निशा एक टीम बनकर काम करो। ये सब के लिए सेकंड स्टेप लेना होगा। आदित्य कहता है मैंने सॉरी कहा है। प्रीत का शांत नेचर देखकर आदित्य को पुराने बात याद आने लग जाते है कि किस तरह उसने मदद की थी प्रीत की। प्रीत इमोशनल हो जाती है और आदित्य उसे वजह पूछता है लेकिन प्रीत कहती है क्या मिल गया है तुम्हे ये सब करके ? आदित्य को समझ नहीं आता है कि प्रीत किस के बारे में बात कर रही है ? प्रीत कहती है मैं तुमसे सही से बात करने की कोशिश कर रही हूँ लेकिन मुझे याद आ गया कि तुम डे वन से ऐसे हो।
प्रीत और आदित्य की हुई बहस
आदित्य प्रीत को कहता है, कैसे कर लेती हो तुम ये जो चीज नहीं है लेकिन वो चीज दिखती है। प्रीत पुरानी बातो को लेकर आदित्य से झगड़ा करती है। आदित्य पूछता है कब तक ऐसा करोगी मेरे साथ ? मैंने हमेशा सुनती रहती हूँ कि लड़के वैसे ही होते है लेकिन आज मैंने देख लिया। हर्ट करके मुझे मुझसे ही पूछ रहे है कि क्या हुआ है ? आदित्य को प्रीत की बाते समझ नहीं आती है और कहता है अभी समझ रही थी तुम और अब झगड़ा कर रही हो ? प्रीत कहती है मैं ऐसी ही हूँ। आदित्य को ऐसा लगने लग जाता है कि कुछ उसके साथ बुरा होने वाला है। प्रीत कहती है ये चीज तुम्हे आज लग रही है लेकिन ये मुझे उस रात ही महसूस हो गई थी। आदित्य पूछता है क्या तुम मुझे दर्द में देखना चाहती हो ? प्रीत कहती है काश ऐसा होता लेकिन ऐसा नहीं है तुम्हे दर्द में देखकर मुझे दर्द हो रहा है। मैं नहीं चाहती कुछ बुरा हो।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आदित्य प्रीत से दिल की बात जानने की कोशिश करता है। निति कहती है जसलीन से अगर हम ऐसा नहीं करते तो मेरी बेटी कुछ दिनों में दोनों की शादी होते देख रही होती। आदित्य प्रीत से कहता है मेरी सगाई उसी रात हो गयी थी। प्रीत को अरेस्ट करने के लिए पुलिस आती है और आदित्य उसकी वजह पूछता है पुलिस आदित्य को बताती है कि फ़ूड पोइसिंग के पीछे इनका हाथ था।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Jasleen overhears Nisha and Neeti’s poisoning plot, sparking confrontation. Meanwhile, Aditya and Preet clash over betrayal, with police arresting Preet.
13th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और आर्या की हुई मुलाकात, कथा का मिशन हुआ कंप्लीट ?
13th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : कली और वेद में हुई बहस, घरवालों की मुसीबत से बच पाएगी कली ? युवराज ने दो नानू को धमकी
13th August Parineeti Written Update : प्रीत हुई गिरफ्तार ? नीति ने फंसाया प्रीत को, जसलीन के सामने आया निशा का सच
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Jasleen overhears Nisha and Neeti’s poisoning plot, sparking confrontation. Meanwhile, Aditya and Preet clash over betrayal, with police arresting Preet.