Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 13, 2025 01:58 PM IST
13th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और आर्या की हुई मुलाकात, कथा का मिशन हुआ कंप्लीट ?
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प और रोमांटिक होती नजर आ रही है क्योंकि, अपने मिशन में कथा को मिलती है आर्या की मदद, वही युवी को याद आ रही होती है उसकी मां।
क्या होगा आज के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत गायत्री से होती है। जहाँ कथा का फ़ोन गायत्री के पास आ जाता है। दोनों के फ़ोन का फेर बदल हो जाता है। कथा को गायत्री फ़ोन करती है लेकिन फ़ोन उसके पास ना होने के कारण कथा उठा नहीं पाती है। बार - बार फ़ोन के गाने से युवी को उसकी माँ की याद आ रही होती है। उसे एहसास होता है कि उसकी माँ उसके आसपास है। कथा फ़ोन को देखती है और कहती है ये फ़ोन मेरा नहीं है। युवी उसे फ़ोन का रिंगटोन चेंज करने को कहती है। कथा गायत्री को फ़ोन करती है और उसे जगह और समय बताने को कहती है ताकि वो फ़ोन चेंज कर दे।
युवी हुआ कथा से परेशान
कथा को नैना कहती है तू मेरे कमरे में है ये बात तू युवी को बता दे। युवी सोच रहा होता है कि, कथा किचन में गयी है सोने के लिए। कथा नैना से कहती है उनको कोई चिंता नहीं है मेरी। कल 15 अगस्त है इस ख़ुशी में कथा अपने चाय बेचने की शुरुआत करने का सोचती है। कथा अगली सुबह अपना स्टाल लगती है। तभी गायत्री वहां आती है उसका फ़ोन देने के लिए। गायत्री उसे पूछती है कि परेशान क्यों हो तुम ? कथा बताती है कि कभी नहीं सोचा था शादी के बाद सब कुछ ऐसे बदल जाएगा। गायत्री कहती है तुम्हे पता तो है लेकिन मुझे देखो। कथा के स्टॉल के समान को देखकर गायत्री उसे सदा सुहागन होने का आशीर्वाद देती है। कथा कहती ये तो आपने मेरे महराज जी को आशीर्वाद दे दिया। गायत्री उसे कहती है ये कौन है ? कथा बताती है कि वो मेरे पति है। गायत्री उसे कहती है पता नहीं इस दुनिया में मेरा है भी कि नहीं कोई ?
क्या गायत्री जाएगी कथा के घर ?
गायत्री की बात सुनकर कथा उसे कहती है मैं हूँ ना आप कल मेरे घर जन्माष्टमी मनाने के लिए आइए बहुत मजा आएगा। गायत्री शुरुआत में मना करती है लेकिन बाद में वो मान जाती है। गायत्री उसे अपने पति से मिलवाने को कहती है। कथा कहती है जरूर मैं मिलाऊँगी आपसे। युवी को बार - बार उसकी माँ की याद आती है क्यूंकि कल जन्माष्टमी होता है। नए जगह पर कथा अपना स्टाल लगाती है और धीरे - धीरे चाय बेचना शुरू कर देती है। रजिस्ट्रेशन कथा ने नहीं करवाया होता है जिसके कारण उसे बाहर निकाल दिया जाता है। कथा अपनी बात समझाने की कोशिश करती है लेकिन कोई भी उसकी बात नहीं सुनता है। कथा उदास हो जाती है कि वो कैसे अब युवी का कर्ज चुकाएगी ? कार से टक्कर लगने के कारण कथा का पूरा समान गिर जाता है। बार - बार लड़की नशे की हालत में कथा को सॉरी आंटी कहती है। जबरदस्ती कथा उसे जरी बूटी पिलाती है जिसके कारण उसका नशा उतर जाता है। आर्या उसकी तारीफ करती है और कहती है मेरा पूरा नशा उतर गया है। आर्या कथा की तारीफ करती है और उसे स्टॉल अंदर लगाने को कहती है। कथा बताती है रजिस्ट्रेशन के कारण उसे अंदर नहीं लिया। आर्या अपनी पहचान से अंदर उसका स्टॉल लगवा देती है। कथा उसे पूछती है कि बेचोगी कैसे तुम इसे ? कथा कहती है अब आप मुझे पर छोड़ दीजिए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, युवी कथा की करतूत घरवालों के सामने लेकर आता है और दादा सा कथा को ऐसा करने से साफ़ मना कर देते है। दादा सा युवी की माँ को लेकर कहते है ऐसा एक कदम युवी की माँ ने भी उठाया था। मुझे वो औरत बिलकुल नहीं पसंद जो अपने आजादी से प्यार करती हो।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Jasleen overhears Nisha and Neeti’s poisoning plot, sparking confrontation. Meanwhile, Aditya and Preet clash over betrayal, with police arresting Preet.
13th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और आर्या की हुई मुलाकात, कथा का मिशन हुआ कंप्लीट ?
13th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : कली और वेद में हुई बहस, घरवालों की मुसीबत से बच पाएगी कली ? युवराज ने दो नानू को धमकी
13th August Parineeti Written Update : प्रीत हुई गिरफ्तार ? नीति ने फंसाया प्रीत को, जसलीन के सामने आया निशा का सच
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Jasleen overhears Nisha and Neeti’s poisoning plot, sparking confrontation. Meanwhile, Aditya and Preet clash over betrayal, with police arresting Preet.