Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 12, 2025 03:29 PM IST
12th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : क्या आरती मानेगी वेद की बात ? राघव की बातों पर आरती को हुआ विश्वास
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, कली की बात मानकर एक बार फिर राघव करता है आरती को फोन। जिसके बाद वेद आरती को कली की बात मानने को कहता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड की शुरुआत कली से होती है। जहां कली आरती को कहती है कि वेद से वो बहुत प्यार करती है। वेद आप से बहुत प्यार करते है। आरती कली को बकवास बंद करने को कहती है और कहती है दादा जी जब तक मेरा शर्त नहीं रखेंगे तब तक ऐसा नहीं होने वाला है। कली विश्वास दिलाती है कि राघव सिंह राजपूत आएंगे जरूर आएंगे क्योंकि, आखिर में वो भी किसी के पिता है , ससुर है और दादा जी है। कली ये कहकर फोन रख देती है और सोचने लग जाती है कि वो शादी के दिन जरूर सजाएगी। जब आरती केस हटा देगी तब जाकर मै अपना प्लान शुरू करूंगी इस कागज के जरिए। मैं अपना रिश्ता मजबूत करूंगी। कली आरती से बदला लेने की सोचती है और कहती है पति पत्नी के बीच कोई भी आने वाला है।
कली और राघव की चाल
बार - बार कली उसे कहती है इस बार वो वेद को हासिल करके रहेगी क्योंकि, इस बार चंद्रमुखी उसकी पत्नी बनेगी। पंकज आरती से पूछता है ये क्या कह रही थी ? आरती कहती है समझ नहीं आ रहा है कली सच में चाहती है वो वेद जी को छोड़ देगी या सच में पैसे का सौदा हो रहा है। पंकज सौदे को लेकर कहता है ये होना मुश्किल है। आरती उसे कहती है दादा जी आएंगे ऐसा कली कह रही है लेकिन क्यों इसकी वजह नहीं पता चल रही है। राघव को घर वाले सभी लोग मिलकर समझा रहे है उसे ये सब करना होगा। वरना वो लोग केस जीत जाएंगे और हमारा शहर में नाम बदनाम हो जाएगा। राघव को सब शांत रहने को कहते है। क्योंकि ये सब एक नाटक है। कली राघव को कहती है आप अहंकार नहीं छोड़ पा रहे है और मैने पति को छोड़ दिया है। कली को राघव चिल्लाता है लेकिन वो कहती है देखाना आपने मैने क्या किया है सब समझ रहा मुझे फिर भी। कली बताती है कि उसकी बात हुई है आरती के साथ। राघव को सब यही करने को कहते है क्योंकि युवराज और महक की बात है। राघव इस बात को मान जाता है और कली फोन करती है। राघव आरती से कहता है वो अंजली को लेने जरूर उसके घर आएगा। वो वकील नहीं बल्कि तुम्हारा दादा जी बोल रहा हूं। आरती कहती है आपने मान ही लिया ये सब ? राघव कहता है हां मैने मान लिया मै खुद लेने आऊंगा। घर में एक बार फिर उत्सव होगा। घर में खुशियों का माहौल होगा। आरती ये सुनकर इमोशनल हो जाती है।
गौरव पर राघव ने उठाया हाथ
राघव की बात गौरव सुन लेता है और कहता है उसे कहा जाना है ? क्योंकि बिन मतलब का तो राघव अपने बेटे को आग तक नहीं देता है। राघव को गौरव की बात का गुस्सा आने लग जाता है और सभी लोग गौरव को उसे दूर रहने को कहते है लेकिन गौरव मानता नहीं है और कहता है अंजली को क्यों लाना चाहते है आप लोग उसे खाने के लिए। सभी लोग गौरव को झूठ - झूठ कहते है और कहते है उनका मन बदल गया है और अभी सब लोग यही चाहते है। कली और सब सबसे यही पूछा जाता है क्यों लाना चाहते है। वही आरती वहां से चली जाती है और कहती है उसे मां को ये सब बताना है। गौरव को कली कहती है उनका एक एहसान है कि, जब उनका चलान कटने वाला था तब उन्होंने ने उसकी मदद की तब आरती ने बचाया। वही काम अभी मैं कर रही हूं। आरती को राघव की बातें याद आती रहती है। वेद वहां आरती से बात करने आता है और अपने प्यार का इजहार करता है। आरती कहती है उसकी बदनामी बहुत हो गई है। लेकिन अब और मत कुछ कीजिए। लेकिन वेद बात सुनता नहीं ओर वेद से आरती को शादी कर लेने के लिए कहता है। कली को लेकर वो कहता है झूठी शादी थी उसकी। सोनल ये सब देखती रहती है और कली को बताती है कि, वेद उसे शादी करने को कह रहा है। कली को हंसी आती है कि किस तरह वेद ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया है। वेद उसे शादी करने के बाद का वादा करता है कि उसे वो बहुत खुश रखेगा बस फाइनल बंद कर दो। दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है और बार - बार वेद उसे कहता है शादी कर लो मेरे से। आरती उसकी बात सुनती नहीं है और कहती है ये सब बेकार की बात है। वेद आरती को अपने करीब लेकर आ जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
आरती के घर के बाहर बहुत सारे फूल रखे होते है लेकिन आरती को समझ नहीं आता है कि ये आया किसके लिए है ? वेद वहां आता है और आरती को कंगन हार पहनाता है। पदमा और अंजली के सामने आरती को वेद उसे अपनाने के लिए कहता है। लेकिन आरती वहां से चली जाती है। पदमा को समझ नहीं आता है दोनों के लिए वो क्या कर सकती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।