Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 11, 2025 11:10 AM IST
11th September 2025 Anupama Written Update : अनुपमा फंसी नई मुश्किल में, क्या इस चाल में है ख्याति शामिल ? पराग ने की अनुपमा की मदद
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा को मुसीबत में रखकर गौतम बहुत खुश होता है लेकिन तभी पराग अनुपमा की वहां मदद कर देता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां दरवाजा खोलने के चक्कर में अनुपमा बेहोश हो जाती है। वही स्टेज पर गणपति बापा के नारे लगाने शुरू हो जाते है। अनुपमा को होश आता है और वो एक कपड़े में माचिस के जरिए फायर अलार्म में आग लगा देती है। ख्याति और वसुंधरा राही को लेकर सोच रहे होते है कि, अगर राही के अंदर मां का प्यार जाग गया तो सही नहीं होगा। नीला कहती है अनुपमा को जीतना ही होगा क्योंकि वसुंधरा का नाक हमेशा नीचे ही रहना चाहिए। प्रेम और देविका दोनों ही जज को कहते है शो थोड़ा लेट से शुरू करने को लेकिन उसे अपने शो की फिक्र होती है और वो कहते है लाइव है शो कुछ नहीं हो सकता है।
अनुपमा हुई गायब
स्टेज पर राही और अनुपमा को बुलाया जाता है। वही गौतम सोचता है कि, कितना भी कोई कुछ बोले अनुपमा नहीं आने वाली है। तोशू कहता है नहीं नहीं वो गायब नहीं हुई है। वही डांस रानी और अनुज डांस अकेडमी के बीच बहस हो जाती है अनुपमा को लेकर क्योंकि पाखी और माही दोनों ही अनुपमा को लेकर उल्टा सीधा कहते है और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। होस्ट अनुपमा को स्टेज पर बुलाते है लेकिन अनुपमा आती नहीं है जिसके कारण लोग तरह - तरह की बातें बनाना शुरू कर देते है। वसुंधरा को ये सब देखकर अच्छा लगता है। पराग को शक जाने लग जाता है अनुपमा के गायब होने में कही गौतम का हाथ तो नहीं है। डांस रानी की बहस शुरू होती ही रहती है और धीरे - धीरे अनुपमा के रूम में आग लगना शुरू हो जाता है। अनुपमा मदद करने हेल्प - हेल्प चिल्लाती है। वही पराग उसे देखता है बंद कमरे में क्योंकि, कमरे में से आग निकल रही होती है। होस्ट अचानक अनुपमा का नाम लेता है और स्टेज पर आ जाती है। डांस रानी और अनुज डांस अकेडमी के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है परी अचानक कहती है स्टेज पर अनु मां गई है। अनुपमा स्टेज पर थकी हारी आती है और पराग को थैंक यूं कहती है क्योंकि, वो मुसीबत में थी और पराग ने उसकी मदद की है। गौतम को ये देखकर अच्छा नहीं लगता है। अनुपमा आराम से सांस लेने के लिए जनता से पांच मिनट का वक्त मांगती है और जनता उसे ये मौका देती है। पराग को ख्याति कहती है आप दोनों बाप बेटी करने में क्या लगे है ? अचानक ख्याति की साड़ी पर जूस गिर जाता है। वो साफ करने के लिए वहां से जाती है। गौतम को पराग से दिक्कत होने लग जाती है कि क्यों पराग उसे शांति से रहने नहीं दे रहा है ? वही तोशु को अपने पैसे की चिंता होती रहती है।
वसुंधरा का फूटा गुस्सा
भारती जस्सी और सरिता ताई को कहती है देखा ना आपने ? क्या हुआ है अब कहिए उन्होंने मैदान छोड़ दिया है ? दोनों ही भारती से माफी मांगती है और अनुपमा अंदर आती है। देविका उसे कहती है, डांस जरूरी नहीं है तेरे हेल्थ से ज्यादा जरूरी नहीं है। अनुपमा कहती है वो ठीक है बस उसे आई ड्रॉप चाहिए क्योंकि उसकी आँखें जल रही होती है। भारती उसे आई ड्रॉप देती है। तभी वहां एक शख्स आता है और कहता है ऑडियंस को बिजी रखने के लिए सभी को कुछ ना कुछ करना होगा। राही अनुपमा को देख रही होती है और अनुपमा कहती है, मैं बिल्कुल ठीक हूं, टेंशन लेने की बात नहीं है। राही ये सुनकर वहां से चली जाती है। सभी लोग बाहर चले जाते है। वही वसुंधरा पराग को कहती है दुश्मन ही दुश्मन की मदद कर रहा है। अनिल पराग का साथ देता है और कहता है मोटा भाई ने जो किया है सही किया है। प्रेम भी अपने पापा का साथ देता है। इतने में ही अनुपमा के रूम में कोई और आता है आई ड्रॉप चेंज कर देता है। अनुपमा बाहर आती है और वही आई ड्रॉप डाल लेती है। उसे बार - बार लगता है कोई तो बाहर है लेकिन अपना अंदाजा समझ कर वो वहां से चली जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, स्टेज पर दोनों ही टीम आती है और अचानक से अनुपमा की आँखें साफ - साफ नहीं देख पा रही होती है। ख्याति का पर्स गिरता है और उसमें से आई ड्रॉप गिरता है जिसकी वजह से ख्याति डर जाती है। अनुपमा को समझ नहीं आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है ? अनुपमा अपनी हिम्मत बनाने के लिए सोचती है नृत्य आंख बंद करके भी किया जाता है और ये हो सकता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।